पहलगाम हमले का विरोध, झंडे के ऊपर से वाहन गुजारकर पाकिस्तानी के खिलाफ नारेबाजी
उज्जैन, अग्निपथ। कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में 27 लोगों की मौत के बाद देशभर में लोग अपने-अपने तरीके से पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच उज्जैन के घट्टिया क्षेत्र में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने उज्जैन-झालावाड़ नेशनल हाईवे पर पाकिस्तान के झंडे की आकृति बनवाकर पाकिस्तान मुर्दाबाद लिखवाया और पाकिस्तान का पुतला दहन कर विरोध जताया।
इस दौरान कई वाहन चालकों ने पाकिस्तान पर गुस्सा दिखाते हुए पाकिस्तान के झंडे के ऊपर से अपने वाहन निकाले। हिंदूवादी संगठनों ने झंडे को पैरों तले रौंदकर आक्रोश जताया। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला जलाकर सरकार से दोषियों पर सख्त कार्यवाही करने की मांग की। इस दौरान घट्टिया थाने का पुलिस फोर्स भी मौजूद रहा।
30 अप्रैल और 1 मई को बंद रहेगी अनाज मंडी
उज्जैन, अग्निपथ। परशुराम जयंती और 1 मई को श्रमिक दिवस पर अनाज मंडी बंद रहेगी। मंडी सचिव अश्विन सिंह ने बताया कि उज्जैन मंडी में 30अप्रैल बुधवार एवं 1 मई गुरुवार को समस्त कृषि उपज का नीलाम कार्य बंद रहेगा। हालांकि दोनों दिन हरी सब्जी और फल मंडी चालू रहेगी।