आईसीयू में 2 बेड आरक्षित, नर्सिंग स्टाफ और दवाएं उपलब्ध रहेंगी
उज्जैन, अग्निपथ। अप्रैल-मई माह हीट वेव के लिहाजा से खतरनाक माने जाते हैं। अब अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह में हीट स्ट्रोक चलने लगे हैं। अप्रैल में तापमान के 40 डिग्री से ऊपर जाने के कारण चरक अस्पताल प्रशासन ने हीट स्ट्रोक के मरीजों के लिए विशेष व्यवस्था की है। चरक भवन की चौथी मंजिल पर 10 बेड का एक अलग वार्ड बनाया है।
अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. अजय दिवाकर ने बताया कि वार्ड में नर्सिंग स्टाफ की नियुक्ति की गई है। मरीजों के लिए दवाइयां, कूलर और पंखे की व्यवस्था की गई है। गंभीर मरीजों के लिए आईसीयू में दो बेड आरक्षित रखे गए हैं। महाकालेश्वर मंदिर में इन दिनों श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ी है। गर्मी के मौसम में लू लगने की आशंका को देखते हुए यह व्यवस्था की गई है।
स्वास्थ्य विभाग ने पहले ही गर्मी से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है। वेधशाला के अधीक्षक डॉ. आरपी गुप्त के अनुसार अप्रैल के पहले सप्ताह से ही दिन का तापमान 42 डिग्री और रात का तापमान 25 डिग्री से ऊपर जा रहा है। आने वाले दिनों में गर्म हवाओं का प्रकोप जारी रहेगा। लोगों को तेज धूप से बचकर रहना चाहिए।