पशु चराने गए युवक की शिप्रा नदी में डूबने से मौत

डूबा

दूसरे दिन सोमवार सुबह मिली लाश

उज्जैन, अग्निपथ। नानाखेड़ा थाना क्षेत्र स्थित ग्राम नवाखेड़ा में रहने वाले विष्णु पिता धनुनाथ की शिप्रा नदी में डूबने से मौत हो गई। वह रविवार सुबह पशु चराने के लिए शिप्रा नदी किनारे ले गया था। इसी दौरान वह शिप्रा में डूब गया। देर शाम तक वह घर नहीं आया तो परिजन उसे ढूंढते हुए शिप्रा किनारे पहुंचे तो विष्णु का पालतू कुत्ता और उसकी चप्पल किनारे पर पड़ी मिली। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।

पुलिस पहुंची और उसकी तलाश करना शुरू किया, लेकिन वह देर शाम तक नहीं मिला। अंधेरा होने पर पुलिस और तैराकों ने सर्च ऑपरेशन बंद कर दिया था। सोमवार सुबह करीब 8 बजे तैराकों को शिप्रा के अंदर युवक की लाश मिली।

पुलिस ने उसे नदी से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में डॉक्टर ने उसकी मौत की पुष्टि की। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

पत्रकार छापरवाल का निधन, आज निकलेगी अंतिम यात्रा

उज्जैन, अग्निपथ। सोमवार को वर्षों से पत्रकारिता करते आए पत्रकार भूपेन्द्र छापरवाल की हार्ट अटैक से चरक अस्पताल में मृत्यु हो गई। बताया जाता है कि उनको पहले भी एक अटैक आ चुका है। उनका उपचार भी चल रहा था। अचानक तबीयत बिगडऩे पर उनको चरक अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।

यह खबर मिलते ही पत्रकार जगत में शोक छा गया। अग्निपथ परिवार उनकी मृत आत्मा की शांति के लिये भगवान से प्रार्थना करता है। आज उनकी अलखधाम स्थित उनके निवास से सुबह 9 बजे शवयात्रा निकलेगी।

Next Post

चरक अस्पताल में हीट स्ट्रोक मरीजों के लिए 10 बेड का वार्ड बनाया

Mon Apr 28 , 2025
आईसीयू में 2 बेड आरक्षित, नर्सिंग स्टाफ और दवाएं उपलब्ध रहेंगी उज्जैन, अग्निपथ। अप्रैल-मई माह हीट वेव के लिहाजा से खतरनाक माने जाते हैं। अब अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह में हीट स्ट्रोक चलने लगे हैं। अप्रैल में तापमान के 40 डिग्री से ऊपर जाने के कारण चरक अस्पताल प्रशासन […]

Breaking News