मेला अधिकारी आशीष सिंह ने सिंहस्थ के कामकाजों की समीक्षा की
उज्जैन, अग्निपथ। सिंहस्थ मेला अधिकारी आशीष सिंह ने सोमवार को प्रशासनिक संकुल भवन के सभाकक्ष में आगामी सिंहस्थ 2028 महापर्व के अंतर्गत विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।
उन्होंने विभागवार विभिन्न निर्माण कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त की ।नगर पालिका निगम के अधिकारीयों से सिवरेज परियोजना की प्रगति , प्रमुख मार्गों के चौडीकरण कार्य की प्रगति की जानकारी प्राप्त की । श्री सिंह ने कहा कि सिंहस्थ में आने वाले वाहनों के लिए पार्किग का विधिवत प्लान बनाया जाए। ऐसे निर्माण कार्य जिनके पूर्ण होने की समय सीमा ढ़ाई वर्ष से अधिक है, उनकी सूची बनाई जाए ।
बैठक में जल संसाधन विभाग के अंतर्गत घाट निर्माण और कान्ह क्लोज डक्ट परियोजना की समीक्षा की गई। जानकारी दी गई की उक्त परियोजना आगामी जून 2027 तक पूर्ण होना निर्धारित की गई है। उर्जा विभाग की समीक्षा के दौरान श्री सिंह ने कहा कि भू-अर्जन से संबंधित कोई मामला लंबित तो नहीं है। यदि है तो इसका शीघ्र निराकरण किया जाए।
श्री सिंह के द्वारा एमपीआरडीसी के अंतर्गत सिंहस्थ के मद्देनजर नवीन सडक़ निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई। श्री सिंह ने कहा कि मार्गों का निर्माण इस प्रकार हो कि बाहर से आने वाले श्रध्दालुओं को आवागमन में किसी भी प्रकार के असुविधा न हों, साथ ही पैदल यात्री भी सुविधाजनक तरीके से यात्रा कर सकें ।
रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण जहां पर किया जाना है इस संबंध में रेल्वे विभाग के अधिकारीयों के साथ अलग से बैठक आयोजित की जाएगी । बैठक में कलेक्टर रौशन कुमार सिंह, सीईओ जिला पंचायत जयति सिंह,एवं संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे।