खून से लथपथ मिली युवती, कहा शौकत मंसूरी ने मेरे साथ किया रेप

देवास, अग्निपथ। देवास में एक युवती के साथ दुष्कर्म और जानलेवा हमले की वारदात सामने आई है। पुलिस ने शौकत मंसूरी के खिलाफ मामला दर्ज किया है और उसकी तलाश में कई टीमें लगा दी हैं। पीडि़ता को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।

घटना भौरांसा थाना क्षेत्र में रविवार रात की है। पीडि़ता रविवार रात को शौच के लिए गई थी, इसी दौरान एक आरोपी उसे पकडकऱ सुनसान जगह ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया और बाद में गंभीर हालत में छोडकऱ फरार हो गया। पीडि़ता को खून से लथपथ हालत में पाया गया, उसने खुद के साथ रेप की वारदात होना बताया और शौकत मंसूरी का नाम लिया।

इसके बाद युवती को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से गंभीर हालत में उसे इंदौर रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय विधायक राजेश सोनकर भी पहुंचे, जिसके बाद भाजपा जिलाध्यक्ष रायसिंह सेंधव व अन्य भाजपा नेताओं के साथ एसपी पुनीत गेहलोद से चर्चा कर आरोपित को तुरंत गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की बात कही।

इधर पुलिस ने आरोपित शौकत मंसूरी निवासी मानकुण्ड के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। आरोपित शौकत की तलाश के लिए पुलिस की 4 टीमें लगातार संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं। परिजन ने बताया कि बेटी रात के समय शौच करने गई थी। उसके बाद वह घर नहीं लौटी। इसके बाद हमने रातभर इधर-उधर ढूंढा।

पड़ोस में रहने वाल एक व्यक्ति सुबह खेत में प्याज काटने के लिए आया था। उसने लडक़ी को वहां देखा और परिवार को जानकारी दी। मानकुंड का कोई व्यक्ति ले गया था ऐसी जानकारी मिली है। फिलहाल वह घर पर ही काम करती थी। पढ़ाई छोड़ चुकी थी। घटना की सूचना मिलने के बाद देवास से एएसपी जयवीर सिंह भदौरिया, टीआई बीएनपी अमित सोलंकी भी भौंरासा पहुंच गए। आरोपित की तलाश में भौरासा, बीएनपी, हटपिपलिया, सोनकच्छ सहित अन्य थानों के पुलिसकर्मियों को लगाया गया है।

घटना को लेकर स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। लोगों ने आरोपित के मकान को तोडऩे की मांग भी उठाई है। इधर पुलिस का कहना है कि आरोपित को जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Next Post

आग की लपटे रेलवे की विद्युत तारों तक पहुंची, रेल यातायात बाधित

Mon Apr 28 , 2025
नरवाई जलने के दौरान बड़ा हादसा टला नागदा, अग्निपथ। रुपेटा रेलवे फाटक के समीप खेत में नरवाई जलाने के दौरान आग ने विकराल रुप घारण कर लिया, आग देखते ही देखते रेलवे ट्रेक के समीप लगी बागड़ में आग पकड़ी, जिससे आग की लपटे रेलवे के विद्युत तारों तक पहुचने […]

Breaking News