परिजनों को अज्ञात नंबर से फोन कर बताया कि उनका बेटा उज्जैन की शिप्रा नदी में डूब गया है
उज्जैन, अग्निपथ। महाकाल थाना क्षेत्र स्थित शिप्रा नदी के सिद्ध आश्रम घाट पर मंगलवार शाम पुलिस ने एक शव बरामद किया था। पुलिस उसकी शिनाख्ती के प्रयास कर रही थी। बुधवार सुबह उसकी शिनाख्त हुई तो पता चला कि युवक मंदसौर का निवासी था और दोस्तों के साथ उज्जैन घूमने के लिए आया था।
एएसआई अशोक गुप्ता ने बताया शिप्रा नदी में 29 अप्रैल की सुबह जिस युवक की लाश मिली उसकी शिनाख्त कपिल पिता सत्यनारायण गर्ग के रूप में हुई है। कपिल दोस्तों के साथ 28 अप्रैल उज्जैन घूमने के लिए आया था। यहां वे शिप्रा में स्नान के लिए उतरे इसी दौरान कपिल गहरे पानी में डूब गया। उसके साथ जो दोस्त आए थे वे घटना के बाद घबराकर भाग गए।
29 की सुबह सिद्ध आश्रम घाट के समीप शिप्रा में तैरती हुई उसकी लाश मिली थी। पुलिस शिनाख्ती के प्रयास कर रही थी। इधर कपिल के परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। इसी दौरान परिजनों के पास किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर बताया कि कपिल उज्जैन की शिप्रा नदी में डूब गया है।
इस पर परिजनों ने महाकाल थाना पुलिस को फोन कर घटना के बारे में जानकारी दी और पूछताछ की तो पुलिस ने मृतक की निशानी परिजनों को बताई और आकर शिनाख्त करने के लिए कहा। परिजनों ने उज्जैन पहुंचकर कपिल की शिनाख्त की। एएसआई गुप्ता ने बताया परिजनों की मौजूदगी में मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनो के सुपुर्द कर दिया है।
दोस्त लापता,फोन बंद
एएसआई गुप्ता ने बताया कि मृतक कपिल के साथ उज्जैन घूमने के लिए आने वाले उसके दोस्त लापता हैं। उनके फोन भी बंद आ रहे हैं। पुलिस का कहना है कि दोस्त घूमने-फिरने आए होंगे। मौज मस्ती में नदी में नहाने उतर गए और हादसा हो गया। घबराकर साथी घटना स्थल से फरार हो गए। उन्होंने पुलिस को भी खबर नहीं की और ना घर वालों को घटना के बारे में बताया। हालांकि पुलिस इस बिंदू पर भी जांच कर रही है कि घटना की बजाय कहीं दोस्तों के बीच कोई विवाद के बाद वारदात तो नहीं हो गई। हालांकि परिजनों ने किसी पर ऐसा आरोप नहीं लगाया है लेकिन पुलिस हर बिंदू पर जांच कर रही है।