सामूहिक विवाह सामाजिक सुधार का महत्वपूर्ण कदम : डॉ यादव

दाउदखेड़ी में सामूहिक विवाह सम्मेलन में शामिल होकर 70 नवदम्पतियों को आशीर्वाद दिया सीएम ने

उज्जैन, अग्निपथ। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने परशुराम जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा श्री महाकाल महालोक कॉरिडोर की सौगात के बाद से उज्जैन ने विकास के नित नए आयाम स्थापित किए हैं। उज्जैन को धर्म और धार्मिक पर्यटन का मुख्य केन्द्र बनाया जा रहा है। धर्म ही समाज को एक सूत्र में पिरोता है। सामाजिक मूल्यों के अनुसार सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन समाज का अति महत्वपूर्ण भाग है। आज के समय में सामूहिक विवाह का आयोजन सामाजिक सुधार का महत्वपूर्ण कदम है।

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने यह उद्बोधन दाउदखेड़ी में आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में दिया। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि विवाह का आयोजन सामूहिक रूप से करने से मितव्ययिता आती है और वैवाहिक कार्यक्रम के लिए अनावश्यक कर्ज का बोझ नहीं होता है।सामूहिक विवाह कार्यक्रम में वधू को राशि 49 हजार रुपए एवं सामूहिक विवाह आयोजनकर्ता निकाय को प्रति कन्या के मान से 6 हजार रुपए प्रदान की जाएगी।

सडक़ों और सेतु निर्माण से ग्रामीण क्षेत्रों के विकास ने नई रफ्तार पकड़ी

श्रीकृष्ण पाथेय न्यास अंतर्गत भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं के स्थानों को धार्मिक केंद्रों के रूप में विकसित किया जा रहा है। ग्रामीण अंचलों में सडक़,सेतु और आधारभूत संरचनाओं का विकास कर ग्रामीण अंचलों के विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि कृषि विकास के नए आयाम स्थापित करने सभी संभागों में कृषि मेले आयोजित किए जाएंगे।

महिला सशक्तिकरण का रोल मॉडल अपना एमपी- मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में मध्यप्रदेश में हो रहे प्रयासों को देश भर में सराहा जा रहा है। मध्यप्रदेश मॉडल को विभिन्न राज्यों ने अपनाया है, कई राज्य हमारी योजनाओं का अनुसरण कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने ज्ञान के सशक्तिकरण का जो संकल्प लिया है, हमारी सरकार उसी के अनुरूप महिलाओं को सामाजिक, आर्थिक संबल देने एवं नारी सशक्तिकरण के लिए हर कदम उठा रही है।

ड्रोन दीदी के रूप में समूह की बहनों को नई पहचान मिली है। बहनों के स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा एवं आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में हमारी सरकार लगातार कार्य कर रही है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ यादव ने सभी नवदंपतियों से चर्चा की और उन्हें उनके उज्जवल भविष्य की मंगलकामनाएं दी।

कार्यक्रम में विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, जिला पंचायत अध्यक्ष कमला कुंवर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष शिवानी कुंवर,जनपद अध्यक्ष उज्जैन श्रीमती भंवरबाई, जनप्रतिनिधि संजय अग्रवाल, शोभाराम मालवीय, दीपक चौधरी, सरपंच पुष्पा उदय सिंह, कलेक्टर रौशन कुमार सिंह, उज्जैन जनपद सीईओ संदीप यादव एवं जनपद की समस्त टीम उपस्थित थी।

श्री ब्रह्म भट्ट क्षत्रिय समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में समिल्लित हुए सीएम

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव अखिल भारतीय श्री ब्रह्म भट्ट क्षत्रिय समाज के 38 वा सामूहिक विवाह सम्मेलन में सम्मिलित हुए। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने चारभुजा गॉर्डन में आयोजित समारोह की शुरूआत दीप प्रज्वलन कर की। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने 23 नवदंपतियों के सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित करने वाले समाजसेवी श्री राधेश्याम परमार एवं उनकी टीम को सरहानीय कार्य के लिए बधाई दी। इसके पश्चात् मुख्यमंत्री डॉ यादव ने नवदंपत्तियो को उपहार स्वरूप चांदी की पायजेब भेंट कर उनसे चर्चा कर उनके अच्छे भविष्य के लिए मंगलकामनाएं दी। इस अवसर पर समाज की ओर से मुख्यमंत्री डॉ यादव का सम्मान किया गया।

Next Post

श्री बांके बिहारी के चरण दर्शन के लिए उमड़े श्रद्धालु

Wed Apr 30 , 2025
अंकपात स्थित मंदिर में सुबह 8 बजे से शुरू हुआ दर्शनों का दौर दिनभर चला उज्जैन, अग्निपथ। अक्षय तृतीया पर अंकपात मार्ग स्थित श्री बांके बिहारी मंदिर में दिनभर चरण दर्शन का दौर चला। साल में सिर्फ एक दिन अक्षय तृतीया पर श्री बांके बिहारी के दर्शन कराने की परंपरा […]