उन्हेल-नागदा रोड पर ट्रक ने ऑटो को टक्कर मारी, बालिका की मौत

चार लोग घायल

उज्जैन, अग्निपथ। उन्हेल-नागदा रोड पर ट्रक ने परिवार को ले जा रहे ऑटो को टक्कर मार दी। हादसे में ८ साल की बालिका की मौत हो गई। जबकि परिवार के चार लोग घायल हैं। पूरा परिवार रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में शामिल होने गया था। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनोंक े सुपुर्द कर दिया।

पुलिस ने बताया इंदौर के रविदास नगर की रहने वाली खुशी पिता बलराम अजनोटिया अपने मामा कृष्णा की ऑटो में मां राधा बाई, मौसी पिंकी, भाई रोहन के साथ शादी समारोह में शामिल होने ग्राम बनबना जा रही थी। ऑटो उसके मामा कृष्णा चला रहे थे। उन्हेल-नागदा रोड़ से गुजरते समय पेट्रोल पंप के सामने ट्रक चलाक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए ऑटो को टक्कर मार दी।

हादसे में पूरा परिवार घायल हुआ जबकि खुशी को गंभीर चोंट लगी। उसे गंभीर हालत में चरक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

पिता बिलखते हुए बोले- कुछ देर पहले अपने हाथ से बेटी को नाश्ता कराया था

हादसे में मृत खुशी के पिता बलराम अजनोटिया ने बताया वह एक रिश्तेदार के साथ ऑटो के आगे बाइक से चल रहे थे। इंदौर से बनबना जाने के दौरान पूरे परिवार ने उन्हेल में रूककर नाश्ता किया। पिता बलराम ने बिलखते हुए कहा कि बेटी खुशी को अपने हाथों से नाश्ता कराया। सोचा नहीं था कि कुछ देर बाद ही वह हमेशा के लिए छोडकर चले जाएगी। उन्हेल में नाश्ता करने के बाद ऑटो से आगे के लिए रवाना हुए थे कि कुछ दूरी पर ही यह हादसा हो गया।

Next Post

उज्जैन के रोमित का दुबई में हृदय घात से आकस्मिक निधन, आज चक्रतीर्थ पर अंतिम संस्कार

Fri May 2 , 2025
उज्जैन, अग्निपथ। मां बाप के इकलौते बेटे 27 वर्षीय रोमित चंचलानी का 27 अप्रैल रविवार को दुबई में निधन हो गया। रोमित का पार्थिव शरीर आज 3 मई को प्रात: उनके निवास स्थान श्रद्धा अपार्टमेंट गोवर्धन धाम में लाया जाएगा। समाजसेवी राजकुमार परसवानी, दीपक बेलानी ने बताया कि जिस दिन […]