उज्जैन, अग्निपथ। नानाखेड़ा थाना क्षेत्र स्थित कृष्णा परिसर में रहने वाला युवक शनिवार सुबह अपने घर की छत से कूद गया। माता-पिता के डर से घर से भागने के चक्कर में छत से कूदने में उसका एक पैर फ्रैक्चर हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
पुलिस ने बताया रवींद्र पिता रणजीत सिंह गेहलोत उम्र 37 साल किराना दुकान संचालित करता है। बुधवार को वह घर पर अकेला था और माता-पिता शादी समारोह में शहर से बाहर गए हुए थे। घर पर अकेला होने का फायदा उठाकर रवींद्र ने अपने घर में दोस्तों को बुलाकर रात में कॉकटेल पार्टी की और खूब शराब पी।
शराब पीकर वे मदहोश होकर सो गए। सुबह अचानक रवींद्र के माता-पिता शादी समारोह से लौटकर घर आ गए। वे नीेचे खड़े होकर दरवाजा खटखटा रहे थे तभी रवींद्र और उसके दोस्त की नींद खुली। माता-पिता को घर पर आया हुआ देखकर दोनेां घबरा गए। इस पर रवींद्र का दोस्त पड़ोसी की छत पर कूद गया और रवींद्र घर से भागने की फिराक में दूसरी मंजिल से नीचे कूद गया। घटना में रवींद्र का एक पैर फ्रैक्चर हो गया। इस पर उसे परिजन और पडोसी अस्पताल लेकर पहुंचे। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और युवक तथा उसके माता-पिता के बयान दर्ज किए। पुलिस ने मामला जांच में लिया है।
महिला और उसकी बेटी से दुष्कर्म करने वाले लव जिहाद के आरोपी को जेल भेजा
उज्जैन, अग्निपथ।चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र स्थित राज रॉयल कॉलोनी से पकडाए दुष्कर्म और दो नाम से आधार कार्ड बनवाकर सरकार के साथ धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को पुलिस ने शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
थाना प्रभारी गजेंद्र पचोरिया ने बताया कि आरोपी शाहरूख उर्फ योगेंद्र पिता सलीम को केस दर्ज होने के बाद तत्काल गिरफ् तार कर लिया था। शुक्रवार को उसे न्यायालय में पेश किया गया जहां कोर्ट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उसे जेल भेज दिया है। गौरतलब है कि युवक पिछले 11 साल से महिला के साथ रहकर दुष्कर्म करता रहा। महिला की 21 वर्षीय बेटी ने भी उस पर दुष्कर्म का आरोपी लगाया है। इसके अलावा यह भी आरोप है कि वह महिला पर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बना रहा था।