महिलाओं ने अपनी बचत से कराया 12 जोड़ों का सामूहिक विवाह

सनातन हिंदू महिला शक्ति का अनूठा प्रयास, जरूरतमंद परिवार की कन्याओं के हुए विवाह

उज्जैन, अग्निपथ। सनातन हिंदू महिला शक्ति द्वारा 2 मई शुक्रवार को सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें 12 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। इस आयोजन की अनूठी बात यह रही कि यह संपूर्ण आयोजन न सिर्फ मातृशक्तियों ने संभाला बल्कि इसमें अपनी बचत की पूंजी खर्च कर बेटियों के विवाह करवाएं।

विवाह मेंं आने वाला पूरा खर्च जिसमें शादी से लेकर बैंड-बाजे, भोजन और वर-वधु को दिए जाने वाला सामान सभी महिलाओं ने अपने घर की बचत के पैसे से इक_ा किया है। इसमें महिलाओं ने अलग-अलग अपने साम्थर्य के अनुसार 5000 से लेकर 1 लाख रुपए तक की राशि दी है और कुछ महिलाओं ने अलग-अलग गिफ्ट भी दिए।

सनातन हिंदू महिला शक्ति संगठन के इस कार्य से खुश होकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपनी निधि से प्रत्येक जोड़े को 51 हजार रुपए देने की घोषणा की है। सनातन हिंदू महिला शक्ति संगठन की अध्यक्ष संध्या सोलंकी ने बताया कि सर्वसमाज के सहयोग से आयोजित इस सामूहिक विवाह सम्मेलन में बस्तियों के गरीब परिवारों की 12 कन्याओं की शादी की गई।

इस सम्मेलन हेतु महिलाओं ने बढ़ चढक़र सहयोग दिया। महिलाओं ने अपनी बचत के पैसे इस सम्मेलन को सफल बनाने में सहयोग स्वरूप दिये। गरीब घर की कन्याओं के साथ बिन पिता की बेटियों के विवाह भी सम्मेलन में संपन्न हुए। चिंतामण रोड़ स्थित होटल अथर्व पर आयोजित विवाह सम्मेलन में अतिथि भी महिलाएं रहीं जिनमें देवास की विधायक गायत्री राजे, नगर निगम सभापति कलावती यादव, मुख्यमंत्री मोहन यादव की धर्मपत्नी सीमा यादव, रेखा नारायण यादव, डॉ. सत्येंद्र कोर सलूजा, माली समाज राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका सैनी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहीं।

गणपति पूजन के साथ कार्यक्रम शुरू हुए

कार्यक्रम की शुरूआत सभी जोड़ों द्वारा सुबह गणपति स्थापना कर पूजन के साथ हुई। तत्पश्चात घोड़ा-बग्गी, बैंड-बाजे और ढोल-ढमाके के साथ प्रोसेशन निकला। तोरण के पश्चात विधि विधान से विवाह संपन्न हुआ।

दुल्हा-दुल्हन को यह मिला उपहार में

दुल्हा दुल्हन को उपहार में शेरवानी, लहंगा, चूडिय़ां चूड़ा, मंगलसूत्र, पायल, बिछिया, गढ़ जोड़ा, पलंग, अलमारी, सेंटर टेबल, सोफा, गद्दा, चादर, दो ताकिये, ब्लैंकेट, सूटकेश (अमेरिकन टूरिस्टर) बैग, टॉवेल, नैपकिन, परात, तपेला, हंडा-गगरा, स्टील की कोठी, डिनर सेट, कूकर, ओवन आदि भेंट किये गए।

विवाह स्पेशल हाउजी भी हुआ

कार्यक्रम में दोपहर में शुभ विवाह स्पेशल ग्रैंड हाउजी हुआ। इसमें एलसीडी, फ्रिज, माइक्रो, कूलर ,ओटीजी जैसे कई आकर्षक उपहार विजेताओं को प्रदान किये गये।

विशेष सहयोग

सम्मेलन को सफल बनाने में संध्या सोंलकी के साथ ही मोना शर्मा, मोना जैन, कल्पना सुराना, अंजू भूपेंद्र सुराना, चेतना शर्मा, मधु आर्य, वन्दना तिवारी, अर्चना ज्ञानी, अंजना शुक्ला, सीमा वशिष्ठ, वर्षा जोशी, दीपाली सोमानी, निशा त्रिपाठी, शोभा मेहरा, सुषमा यादव, अंजू सिंह जाट, आशा सेठिया, मनीषा अग्रवाल, लता कुशवाह, चंद्रकांता कुशवाह, सुनीता कलवाडिया, रेखा यादव, ऋतु यादव, समीक्षा व्यास, नीलू बादोरिया, सुनीता, कविता शर्मा, डॉ अनुराधा पंचोली, डॉ जया मिश्रा, कीर्ति मोड़, साधना जैन सहित पंजाबी समाज ग्रुप, सिंधी समाज ग्रुप, मोनिका सेठी, प्रवीणा बड़ेका, काजल कटारिया, कमलक्षी प्रधान, अक्षता यादव, रतना व्यास, साधना श्रीमाल सहित सनातन हिंदू महिला शक्ति की हर एक मातृशक्ति का विशेष सहयोग रहा।

Next Post

महाकाल मंदिर में स्थित प्राचीन मंदिर का पुरातत्व विभाग करेगा निर्माण

Fri May 2 , 2025
95 प्रतिशत पुराने पत्थरों का होगा उपयोग, 1 हजार साल पुराने परमारकालीन मंदिर के मिले अवशेष उज्जैन, अग्निपथ। श्री महाकालेश्वर मंदिर में जून 2021 में खुदाई के दौरान एक हजार साल पुराने परमार कालीन मंदिर के अवशेष मिले थे। अब इस प्राचीन मंदिर का पुनर्निर्माण पुरातत्व विभाग करेगा। शुक्रवार को […]