उज्जैन, अग्निपथ। मां बाप के इकलौते बेटे 27 वर्षीय रोमित चंचलानी का 27 अप्रैल रविवार को दुबई में निधन हो गया। रोमित का पार्थिव शरीर आज 3 मई को प्रात: उनके निवास स्थान श्रद्धा अपार्टमेंट गोवर्धन धाम में लाया जाएगा।
समाजसेवी राजकुमार परसवानी, दीपक बेलानी ने बताया कि जिस दिन रोमित की मौत हुई उस दिन मौत के एक घंटा पहले ही मां ममता चंचलानी से बात हुई थी। उसके बाद रोमित क्रिकेट खेलने चला गया। क्रिकेट खेलने के बाद ग्राउंड में हृदय घात हुआ। दोस्त अस्पताल ले गए लेकिन बीच रास्ते में ही रोमित का आकस्मिक निधन हो गया।
स्वभाव से सहज एवं सरल रोमित बचपन से ही दुबई में रहा वही पढ़ा लिखा एवं नौकरी करता था। उज्जैन में उनके परिवार में मां ममता, पिता ललित चंचलानी का रो-रो कर बुरा हाल है। घटना की जानकारी लगते ही उज्जैन शहर में शोक का माहौल है। दुबई में जीतू हीरानंदानी, वासु सर्राफ, नरेश भावनानी, चिराग भोजवानी, रोनित पंत द्वारा हर संभव मदद की गई।
उज्जैन में परिवार को सांत्वना देने के लिए समाजसेवी राजकुमार परसवानी, दीपक बेलानी के साथ ही समाजजन परिवारजन पहुंचे। आज शनिवार को रोमित का पार्थिव शरीर उज्जैन पहुंचेगा जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।