शाजापुर, अग्निपथ। जिला मुख्यालय से करीब 16 किमी दूर ग्राम रंथभंवर रोड पर शुक्रवार शाम को दर्दनाक हादसा हो गया। जिसमें बाईक सवार पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। बाईक पर सवार उनका बच्चा भी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रैफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार हादसा बेरछा थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम करीब 6 बजे रंथभवर रोड स्थित पेट्रोल पंप के सामने हुआ। मृतक राहुल (28) और उनकी पत्नी लक्ष्मी (26) तराना की रहने वाली थीं। मृतक के साले धर्मेंद्र ने बताया कि दंपती रंथभवर में एक कार्यक्रम में शामिल होकर अपने घर तराना लौट रहे थे। जिन्हें कोई अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।
बेरछा थाना प्रभारी संजय वर्मा के अनुसार हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर वाहन की तलाश शुरू कर दी है। दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। शाम होने के कारण पोस्टमार्टम शनिवार सुबह किया जाएगा।