सालों ने जीजा को लट्ठ से पीटा, भानेज पर भी हमला किया

उज्जैन, अग्निपथ। खजूरिया खाल थाना झार्डा में रहने वाले युवक को उसके सालों ने मिलकर लट्ठ से पीट दिया। बीच बचाव करने आए उसके बेटे को भी मारपीट कर घायल किया। दोनों को परिजन ने चरक अस्पताल में भर्ती कराया।

खजूरिया खाल निवासी 40 वर्षीय तेजाराम पिता प्रहलाद ने बताया कि वह झाडू की दुकान लगाता है इससे उसके साले विवाद करते हैं। बीती रात करीब 8 बजे वह घर पर बेटे सोनू और पत्नी चंपाबाई के साथ भोजन कर रहा था तभी पास में रहने वाले साले मंशाराम, शिवा, भोला, बंसी, श्यामलाल उसके घर आए और विवाद करने के बाद लट्ठ से मारपीट शुरू कर दी। मारपीट में तेजाराम और उसका बेटा सोनू घायल हुए।

खटिया पर सो रहे अधेड़ को लट्ठ मारा

उज्जैन, अग्निपथ। दलेवाड़ी झार्डा में रहने वाला मोहनलाल पिता नागू बीती रात घर के बाहर खटिया पर सो रहा था। उसी दौरान विक्रम सिंह उसके घर के बाहर घूमने आया। मोहनलाल ने उसे घर जाकर सोने को कहा और स्वयं भी सो गया। रात करीब 12 बजे विक्रम सिंह आया और गहरी नींद में सो रहे मोहनलाल के सिर में लट्ठ मारकर भाग गया। उसे भतीजे ने चरक अस्पताल में भर्ती कराया।

Next Post

उज्जैन पुलिस को नहीं मिले ड्रग्स पैडलर के साथी

Sat May 3 , 2025
इंदौर नारकोटिक्स एक तस्कर को गिरफ्तार कर ले गई उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन पुलिस को डेढ महिने में भी ड्रग्स का तस्कर नहीं मिला। उसी आरोपी को इंदौर की नारकोटिक्स गिरफ्तार कर ले गई। महाकाल पुलिस ने अब तक तस्क र द्वारा बताए नाम भी उजागर नहीं किए हैं। गुरुवार को […]