उज्जैन पुलिस को नहीं मिले ड्रग्स पैडलर के साथी

इंदौर नारकोटिक्स एक तस्कर को गिरफ्तार कर ले गई

उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन पुलिस को डेढ महिने में भी ड्रग्स का तस्कर नहीं मिला। उसी आरोपी को इंदौर की नारकोटिक्स गिरफ्तार कर ले गई। महाकाल पुलिस ने अब तक तस्क र द्वारा बताए नाम भी उजागर नहीं किए हैं।

गुरुवार को इंदौर नारकोटिक्स विंग ने उज्जैन के नीलगंगा थाना क्षेत्र में रहने वाले ड्रग्स के तस्कर को गिरफ्तार किया है। वह तीन महीने से फरार चल रहा था। आरोपी के साथी 61 ग्राम ड्रग्स के साथ पकड़ाए थे। इंदौर नारकोटिक्स की प्रभारी दीपमाला घारू के अनुसार विंग ने 3 महीने से फरार ड्रग्स तस्कर अरशद उर्फ चाहत पिता युनूस खान निवासी नीलगंगा को गिरफ्तार किया है।

आरोपी अरशद का साथी शाहबाज उर्फ कबूतर एवं मोईन निवासी उज्जैन से 61 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद की गई थी। जिसकी कीमत छह लाख रुपए बताई गई थी। ये दोनों आरोपी जेल में बंद हैं। इन्हीं दोनों आरोपियों ने गिरफ् तारी के बाद पूछताछ में ड्रग्स तस्क री में अरशद का नाम बताया था। गिर$फतार अरशद और शाहबाज का जावरा, नीमच, आगर-मालवा में नेटवर्क जुडा हुआ है। आरोपी वहीं से ड्रग्स लाकर उज्जैन, इंदौर सहित मालवा के अन्य क्षेत्रों में सप्लाई करते हैं।

सदावल से पकडाए आरोपी ने 2 साथियों के नाम बताए थे: महाकाल थाना क्षेत्र स्थित सदावल से महाकाल पुलिस ने कोटमोहल्ला के रहने वाले इकरार पिता अनीस अब्बासी को गिरफ्तार किया था। उसके पास से 5.16 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद की गई थी। आरोपी ने पूछताछ में उसके दो साथियों के नाम बताए थे जो ड्रग्स तस्करी में उसका सहयोग करते हैं। पुलिस अब तक उनमें से किसी भी आरोपी का पता नहीं लगा पाई है। यहां तक की पुलिस ने उन आरोपियों के नाम भी उजागर नहीं किए जो ड्रग्स तस्करी करते हैं।

Next Post

शहर में यातायात सुधार के लिए क्विक रिस्पांस टीम गठित होगी, एसपी ने ट्रैफिक थाने का निरीक्षण किया

Sat May 3 , 2025
उत्कृष्ट यातायात प्रबंधन पर फोर्स को नगद राशि पुरस्कार स्वरूप भेंट की जाएगी उज्जैन, अग्निपथ। शहर में ध्वस्त हो चुकी यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए क्विक रिस्पांस टीम गठित करेंगे। इसके अलावा उत्कृष्ट यातायात प्रबंधन पर फोर्स को पुरस्कार स्वरूप नगद राशि भी भेंट की जाएगी। यातायात व्यवस्था पर […]