शहर में यातायात सुधार के लिए क्विक रिस्पांस टीम गठित होगी, एसपी ने ट्रैफिक थाने का निरीक्षण किया

उत्कृष्ट यातायात प्रबंधन पर फोर्स को नगद राशि पुरस्कार स्वरूप भेंट की जाएगी

उज्जैन, अग्निपथ। शहर में ध्वस्त हो चुकी यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए क्विक रिस्पांस टीम गठित करेंगे। इसके अलावा उत्कृष्ट यातायात प्रबंधन पर फोर्स को पुरस्कार स्वरूप नगद राशि भी भेंट की जाएगी।

यातायात व्यवस्था पर गहन चिंतन के बाद शुक्रवार रात एसपी ने ट्रैफिक थाने का औचक निरीक्षण किया और ट्रैफिक सुधार के लिए क्यूटीआर (क्विक रिस्पांस टीम) गठित करने के निर्देश दिए। एसपी ने शुक्रवार शाम ट्रैफिक थाने के निरीक्षण उपरांत एसपी ने यातायात प्रबंधन को लेकर एक समीक्षा बैठक की। इसमें शहर सहित जिले की यातायात संबंधि समस्याओं और उनके समाधानों पर गहन चर्चा की गई।

ये दिए निर्देश

  • एसपी ने निर्देश दिए कि शहर में उन प्रमुख स्थानों की पहचान की जाए जहां पर प्राय: जाम की स्थिति निर्मित होती है।
  • इन चिन्हित स्थानों पर विशेष्ज्ञ क्यूआरटी (क्विक रिस्पांस टीम) गठित की जाएगी। ये टीमें जाम की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंचकर प्राथमिकता के आधार पर यातायात व्यवस्था को सुचारू करेंंगी।
  • जहां दिन में अधिकांश समय पर यातायात का दबाव रहता है, वहां क्यूआरटी को रोटेशन के आधार पर तैनात किया जाएगा।

चार्ली-9 टीम को 10 हजार रुपए नकद पुरस्कार

एसपी ने उत्कृष्ट कार्य हेतू ट्रैफिक बल के प्रत्येक पुलिसकर्मी को 1 हजार रुपए की नकद राशि से पुरस्कृत किया। इसी के साथ विशेष परिचालन दक्षता दिखाने वाली चार्ली-9 टीम को 10 हजार रुपए पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। एसपी ने कहा यह प्रोत्साहन उन सभी पुलिसकर्मियों के लिए प्रेरणा है जो निष्ठा , अनुशासन सेवाभाव से अपने कर्तव्यों का पालन करते हैं।

ट्रैफिक पुलिस उपकरणों का उपयोग करें

एसपी ने यह भी निर्देश दिए हैं कि उपकरणों का उपयोग प्रत्येक ट्रैफिक पुलिसकर्मी के लिए न केवल कर्तव्य का हिस्सा है, बल्कि उनकी स्वयं की सुरक्षा के लिए भी अत्यंत आवश्यक है। ड्यूटी के दौरान रिफ्लेक्टिव जैकेट, वॉकी-टॉकी, स्टिक, ट्रैफि क कोन, सीटी आदि का नियमित और सही ढंग से उपयोग किया जाना चाहिए।

एसपी ने यह भी निर्देश दिए कि नियमित रूप से फील्ड में रहकर यातायात व्यवस्था पर निगरानी रखे और नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा से बचाने के लिए तत्पर रहें।

Next Post

एसपी सहित 600 पुलिसकर्मी निकले उज्जैन की सडक़ों पर

Sat May 3 , 2025
एक ही रात में 265 वारंटी सहित 270 बदमाशों तक पहुंची पुलिस, 6 फरार वारंटी पकड़ाए उज्जैन, अग्निपथ। शहर की पुलिस शुक्रवार रात एक्शन में रही। एसपी प्रदीप शर्मा, चारों एडिशनल, सभी सीएसपी, टीआई सहित पुलिस के 600 अधिकारियों-कर्मचारियों ने रात 12 से सुबह 5 बजे तक काम्बिंग गश्त की। […]