एक ही रात में 265 वारंटी सहित 270 बदमाशों तक पहुंची पुलिस, 6 फरार वारंटी पकड़ाए
उज्जैन, अग्निपथ। शहर की पुलिस शुक्रवार रात एक्शन में रही। एसपी प्रदीप शर्मा, चारों एडिशनल, सभी सीएसपी, टीआई सहित पुलिस के 600 अधिकारियों-कर्मचारियों ने रात 12 से सुबह 5 बजे तक काम्बिंग गश्त की। इस चैकिंग अभियान के दौरान 265 वारंटी सहित 270 बदमाशों को चेक किया गया। रातभर चली चेकिंग से जिले में हडक़ंप मच गया।
एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि चैकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की गई। जिले में की गई कॉम्बिंग गश्त में 140 ऐसे आरोपियों को चेक किया गया, जिसके खिलाफ संपत्ति के मामले दर्ज हैं। 6 फरार वारंटी को पकड़ा, 30 साल से फरार हत्या के आरोपी 81 वर्षीय बुजुर्ग को पकडऩे में सफलता मिली।
कुल 265 वारंटी सहित 270 बदमाशों को चैक किया गया है। एसपी ने बताया कि इस तरह की गश्त से अपराधियों का मनोबल टूटता है। पुलिस के काम में तेजी आती है। अभियान का मकसद जिले में पुलिस की मौजूदगी दर्ज करना है। अपराधियों में पुलिस का डर हमेशा रहना चाहिए, इसलिए काम्बिंग गश्त में बड़ी संख्या में अपराधियों के घर पहुंचकर चैक किया गया है। इस तरह की धरपकड़ आगे भी जारी रहेगी।