ई-केवायसी के दौरान क्रेडिट कार्ड से लाखों की ठगी

क्राइम मूवी देखकर आया आइडिया

उज्जैन, अग्निपथ। क्रेडिट कार्ड में काम करने वाले एक कर्मचारी ने ई-केवाईसी प्रक्रिया के दौरान दुकानदार, पीडब्ल्यूडी. कर्मचारी, शासकीय कन्या महाविद्यालय की कर्मचारी, मजदूर, ऑटो ड्राइवर और पुलिस अधिकारी सहित कई लोगों से 10 लाख रुपए की ठगी की। आरोपी ने ओटीटी पर क्राइम मूवी देखकर लोगों के साथ ठगी की घटना को अंजाम दिया।

ख़ास बात यह है कि आरोपियों के पास ना तो कोई ओटीपी आया, और न ही किसी एप्लिकेशन को इंस्टॉल किया गया। इसके बावजूद आरोपी ने इन सभी के क्रेडिट कार्ड से लाखों रुपए की ठगी कर दी।

राज्य साइबर सेल की पुलिस अधीक्षक सव्यसाची सर्राफ के अनुसार, बजाज फिनसर्व के अधिकारी सौरभ धाकड़ ने शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें बताया गया था कि आर.बी.एल. क्रेडिट कार्ड धारकों के बिना किसी जानकारी के क्रेडिट कार्ड से अवैध ट्रांजैक्शन हो रहे हैं। पीडि़तों का कहना था कि न तो उन्हें कोई कॉल आई, न ही उन्होंने किसी को वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) बताया और न ही कोई रिमोट एप्लिकेशन इंस्टॉल किया था।

बजाज फिनसर्व का आरोपी कर्मचारी गिरफ्तार

जांच में यह बात सामने आई कि बजाज फिनसर्व के कर्मचारी यांशु शर्मा की भूमिका संदिग्ध है। यांशु ने ई-केवाईसी प्रक्रिया के दौरान कार्डधारकों से उनका कार्ड नंबर, सीवीवी और एक्सपायरी डेट लेकर वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) प्राप्त किया और उनके क्रेडिट कार्ड की लिमिट के अनुसार राशि निकाल ली।

आरोपी यांशु शर्मा को मुखबिर की सूचना के आधार पर इंदौर रोड स्थित त्रिवेणी हिल्स कालोनी से गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने बताया कि कार्डधारक अक्सर अपने मोबाइल फोन के साथ कार्ड भी दे देते थे, जिससे उन्हें यह जानकारी मिल जाती थी कि कार्ड से किस तरह से पेमेंट ऑप्शन का इस्तेमाल किया जा सकता है।

मजदूर से लेकर अधिकारी तक, सभी के साथ ठगी

आरोपी ने ठगी की राशि को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के बैंक खातों में जमा करवा दी थी। उसने पुलिस विभाग के एएसआई, बीज निगम के अधिकारी, पॉलिटेक्निक कॉलेज के इंस्ट्रक्टर, अस्पताल के कर्मचारी, किराना दुकान संचालक, पी.डब्ल्यू.डी. कर्मचारी, शासकीय कन्या महाविद्यालय की कर्मचारी, ईट भट्टे के मजदूर और ऑटो ड्राइवर सहित अन्य कई लोगों से 10 लाख रुपए की ठगी की।

Next Post

शादी का झांसा देकर एसएएफ के जवान ने किया दुष्कर्म

Sat May 3 , 2025
धार, अग्निपथ। इंदौर में प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रही 35 वर्षीय युवती के साथ विशेष सशस्त्र बल (एसएएफ) के जवान आरोपी रेवाराम पिता सुरेश अलावा निवासी ग्राम साकलदा ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया था। पीडिता ने शादी करने के लिए बोला तो आरोपी ने जान से मारने […]