एक्सीडेंट में घायल तीसरे युवक की भी मौत; परिजनों ने शव रखकर किया चक्का जाम

पुलिस कार्रवाई व सही इलाज न मिलने से नाराज

नलखेड़ा, अग्निपथ। नलखेड़ा बड़ागांव मार्ग पर कार एवं मोटरसाइकिल की भिड़ंत में गंभीर घायल तीसरे युवक की भी शनिवार सुबह मौत हो गई। मौत के बाद गुस्साये परिजनों द्वारा पुलिस चौकी के सामने शव रखकर नलखेड़ा बड़ागांव मार्ग पर चक्का जाम किया गया। समय से इलाज न मिलने और पुलिस कार्रवाई से असंतोष के कारण आक्रोशित लोगों ने 3 घंटे तक आंदोलन करने के बाद अधिकारियों से मिले आश्वासन पर चक्का जाम समाप्त किया गया।

बुधवार को बड़ागांव नलखेड़ा मार्ग पर कार एवं मोटरसाइकिल की भिड़ंत हो गई थी। जिसमें बड़ागांव निवासी करण एवं राजस्थान के पाटन निवासी दिव्यांश की मौत हो गई थी। वहीं गंभीर घायल होने पर अर्जुन का उज्जैन के अस्पताल में इलाज चल रहा था जहां पर शनिवार को सुबह उसकी भी मौत हो गई।

गुस्साये मृतक के परिजनों एवं अन्य लोगों द्वारा शनिवार को ही दोपहर 12:30 बजे के करीब युवक का शव उज्जैन से लाकर पुलिस चौकी के सामने बड़ागांव नलखेड़ा मार्ग पर रखकर चक्का जाम किया गया। चक्का जाम सांय 4 बजे तक चलता रहा। चक्का जाम कर रहे मृतकों के परिजनों का आरोप था की जिस दिन एक्सीडेंट हुआ उस दिन पुलिस द्वारा कार को भी जब्त नहीं किया गया और ना ही प्रकरण दर्ज किया गया।

इस कारण कार रात में ही घटना स्थल से गायब हो गई वही एक घंटे बाद भी 108 एम्बुलेंस नहीं पहुंचने के कारण समय से उपचार नहीं मिलने के कारण युवकों की मौत हो गई।

बड़ागांव नलखेड़ा मार्ग पर चक्का जाम की जानकारी मिलने पर एसडीओपी देवनारायण यादव, प्रभारी तहसीलदार गिरीश सूर्यवंशी एवं थाना प्रभारी अनिल मालवीय मय दलबल के बड़ागांव पहुंचे एवं मृतक के परिजनों को समझाइश देने लगे लेकिन मृतक के परिजन नहीं माने।

चक्का जाम की जानकारी लगने पर क्षेत्रीय विधायक भैरूसिंह परिहार बापू भी बड़ागांव पहुंचे एवं मृतक के परिजनों द्वारा की जा रही मांगों को सुनकर अधिकारियों से चर्चा कर कार्यवाही करवाने का आश्वासन दिया।

तीन दिन में जांच कर दोषियों पर कार्यवाही के आश्वासन पर माने

अधिकारियों द्वारा तीन दिन में उक्त पूरे प्रकरण की जांच कर दोषीयो पर कार्यवाही करने के आश्वासन के बाद चक्का जाम समाप्त किया एवं युवक का अंतिम संस्कार किया गया।

विधायक ने की एक-एक लाख रुपए देने की घोषणा

क्षेत्रीय विधायक भैरूसिंह परिहार द्वारा दुर्घटना में मृतक के परिजनों को एक एक लाख रुपए देने की घोषणा की। वहीं मृतक की पत्नी एवं माता जी को नगर परिषद बड़ागांव में सफाईकर्मी के पद पर नियुक्ति की घोषणा की।

Next Post

बुजुर्ग व्यवसायी से एक करोड़ की ठगी

Sat May 3 , 2025
पुणे के ज्वेलर्स की नकली सील लगाकर गिरवी रखे गहने, ठग गिरफ्तार पत्नी फरार उज्जैन, अग्निपथ। जीवाजीगंज थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग के साथ करोड़ों की ठगी का मामला सामने आया है। ठग दंपती ने नकली सोने के आभूषणों पर पुणे के एक प्रतिष्ठित ज्वेलर्स की नकली सील लगाई और […]