शादी का झांसा देकर एसएएफ के जवान ने किया दुष्कर्म

धार, अग्निपथ। इंदौर में प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रही 35 वर्षीय युवती के साथ विशेष सशस्त्र बल (एसएएफ) के जवान आरोपी रेवाराम पिता सुरेश अलावा निवासी ग्राम साकलदा ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया था। पीडिता ने शादी करने के लिए बोला तो आरोपी ने जान से मारने की धमकी भी दी थी, पीडिता वर्तमान में इंदौर में निवास कर रही है।

ऐसे में इंदौर के आजाद नगर थाने पर शून्य पर अपराध दर्ज कर आगामी कार्यवाही के लिए धार पुलिस को प्रकरण भेजा गया है। इधर कोतवाली पुलिस ने बीएनएस की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरु कर दी है।

पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि इंदौर में किराए का मकान लेकर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रही है। वर्ष 2019 में बीएससी की पढाई के लिए पीजी कॉलेज धार में एडमिशन लिया था और कुमार गड्डा स्थित एक मकान में कमरा लेकर किराये से रहती थी। कॉलेज में पढने वाला रेवाराम पिता सुरेश अलावा से पहचान हुई।

कुछ समय बाद दोनों की दोस्ती हो गई थी। 8 नवंबर 2019 को रेवाराम पीडि़ता के कमरे में आया और शादी करना चाहता हूं कहकर कमरा अंदर से बंद कर दिया और दुष्कर्म किया। इसके बाद शादी का झांसा देकर रेवाराम ने कई बार साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाए थे।

ट्रेनिंग से आता था मिलने

रेवाराम की वर्ष 2022 में एसएएफ में नौकरी लग गई थी जिसकी ट्रेनिंग इंदौर आरएपीटीसी मे हुई थी। रेवाराम ने पीडि़ता को भी इंदौर बुला लिया और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने का बोला था। रेवाराम ट्रेनिंग से छूटने पर उससे मिलने किराए के कमरे में आता था और लगातार शादी का झांसा देकर संबंध बनाता था।

मार्च 2023 में ट्रेनिंग पूरी होने पर रेवाराम बालाघाट चला गया था। तब से रेवाराम ने लडक़ी से बात करना कम कर दी। जब भी रेवाराम से शादी का बोलती हूं तो वह कोई न कोई बहाना बनाकर टाल देता है। आखरी बार 15 जनवरी 2025 को रेवाराम को फोन लगाकर शादी करने का बोला तो वह कहने लगा कि तुझे जो करना है कर ले तुझसे शादी नही करूंगा।

इनका कहना

पीडि़ता ने इंदौर में अपराध दर्ज करवाया था, जहां से असल डायरी प्राप्त हो चुकी हैं। आरोपी ने शादी का झांसा देकर गलत काम किया हैं, विवेचना की जा रही है।
-समीर पाटीदार, थाना प्रभारी, कोतवाली

कार्रवाई की गई

मामले को लेकर आगे की विवेचना की जा रही है। वही इंदौर में शून्य पर मामला दर्ज हुआ है। वही शादी का लालच दे कर गलत काम किया
-रविन्द्र वास्कले सीएसपी धार

Next Post

तेज रफ्तार स्कार्पियो मकान में घुसी, महिला की मौत, दो घायल

Sat May 3 , 2025
बदनावर, अग्निपथ। तेज रफ्तार स्कार्पियो गाड़ी बेकाबू होकर सडक़ से कुछ दूर बने दो बाथरूम तोडक़र घर में घुस गई। जिससे वहां सो रही महिला की मौके पर ही मौत हो गई और दो अन्य घायल हुए। हादसा शुक्रवार रात 11 बजे बनावर से 4 किमी दूर पेटलावद रोड पर […]