जेतपुरा इंडस्ट्रियल एरिया : 96 उद्योग स्थापित करने को ऑनलाइन आवेदन शुरू

01

15 मई तक कर सकते है आवेदन होंगे, 5 हजार से 19 हजार स्क्वेयर प्लाट

धार, अग्निपथ। राज्य सरकार बड़े निवेशकों के साथ ही अब छोटे और मध्यम उद्योग लगाने वालों को प्रोत्साहित करने के जिले में 96 प्लाट अभी विकसित किए गए हैं शहर के जेतपुरा में 21 हेक्टेयर जमीन पर तैयार इंडस्ट्रियल एरिया का काम लगभग पूरा हो गया है। जिसमे 21 करोड़ की लागत से इसे पूरा किया गया है। वही अभी 96 प्लाट को तैयार किए गए हैं। जिनकी ऑनलाइन बिक्री के आवेदन शुरू हो चुकी है।

जेतपूरा में बने नए इंडस्ट्रियल एरिया में अधिकांश काम पूरा हो चुका है। सिर्फ बिजली का काम बाकी है। वही इसको लेकर तैयारियां भी पूरी कर की गई है। सूक्ष्म, लघु और मध्यम विभाग (एमएसएमई) ने इसके लिए 15 मई तक इन छोटे निवेशकों और उद्यमियों को प्लॉट आवंटित करने के लिए ऑफर बुलाए हैं।

21 इंडस्ट्रियल एरिया में प्लाटों की बिक्री

एमएसएमई प्रदेश सहित धार में 21 इंडस्ट्रियल एरिया में प्लाटों की बिक्री की लिए ऑनलाइन बिडिंग शुरू कर दी है। 1 मई से लेकर 15 तक इसके लिए ओपन ऑनलाइन बोली लगाई जाएगी। प्लाट खरीदने के लिए उद्योगपति को 5 हजार रुपए देकर आवेदन करना होगा। यह शुल्क वापस नहीं होगा। इसके बाद ऑनलाइन बिडिंग होगी।

प्लाट की कीमत सामान्य वर्ग के लिए 20 रुपए प्रति वर्गफीट और एससी-एसटी के लिए 10 रुपए प्रति वर्गफीट रहेगी। प्लाट का साइज 5 हजार वर्गफीट से 19 हजारवर्गमीटर रहेगी। वही 96 प्लाट के लिए आवेदन बुलाए जा रहे है।

जिसका ज्यादा रेट उसको मिलेगा प्लॉट

विभाग के अनुसार प्लाट की बोली लगेगी। इसमें जो भी व्यक्ति ज्यादा बोली लगाएगा उसके लिए प्लाट आवंटित कर दिया जाएगा। इसमें विभाग की शर्तों को मानना होगा। प्लाट केवल उत्पादन इकाइयों के लिए ही दिए जाएंगे। इसके लिए फार्म के साथ सभी जरूरी दस्तावेज लगाना पड़ेंगे। यूजरनेम में और पासर्वड भी सेट करना होगा। इसी के साथ उद्योगपति बोली में भाग लें सकेंगे। साथ ही आवेदन शुल्क के साथ प्लाट की कीमत की 25 प्रतिशत राशि भी जमा करना पड़ेगी।

96 प्लाटों की बिक्री

उद्योगपतियों के अनुसार इंडस्ट्रियल एरिया में कुल 96 प्लाटों की बिक्री की जा रही है। इसमें ऑनलाइन बिडिंग की जा रही है। प्लाट की कीमत के बाद यदि कहीं प्रतिस्पर्धा है तो 50 हजार रुपए की बोली बढ़ाना पड़ेगी। इसके बाद आगे प्रतिस्पर्धा चलती है तो प्लाट की कीमत का 10-10 प्रतिशत बढ़ाकर बोली लगाना होगी। इसलिए यह नहीं कहा जा सकता है कि 20 रुपए वर्गफीट में प्लाट मिल जाएंगे। हो सकता है उनकी कीमत दोगुना से भी अधिक हो जाए। यह बोली पर ही तय होगा।

करीब दो साल बाद आवंटित हो रहे भूखंड

इसके अलावा पुराने औद्योगिक क्षेत्रों में ऐसे कई प्लॉट शामिल है, जिनके लीज खत्म होने या अन्य कारणों से निरस्त कर दिए गए हैं, उन्हें भी नए सिरे से आवंटित किए जा रहे हैं। उन्हें भूमि आवंटन निगम- 2025 के प्रावधानों के तहत आवंटित किए जाएंगे। उनका कहना है कि उन्हें एमएसएमई के तहत छूट का प्रावधान है। करीब दो साल बाद सरकार यह प्लॉट देने जा रही है। 5 हजार वर्गफीट प्लॉट की कीमत सामान्य वर्ग के लिए 20 रु. व एससी-एसटी के लिए 10 रु. प्रति वर्गफीट रहेगी।

15 मई तक आमंत्रित

धार के ग्राम जैतपुर में स्थित नवीन औद्योगिक क्षेत्र जैतपुर में MSME औद्योगिक इकाइयों हेतु भूमि आवंटन www mpmsme.gov.in Portal के माध्यम से प्रक्रिया प्रारम्भ हो गई है। 15 मई आवेदन भरे जायेगे। 96 प्लॉट है। जो पूरी पारदर्शिता के साथ एलाट हों इसलिए ऑनलाइन बिडिंग हो रही है। स्थानीय लोग बोली लगाकर प्लाट खरीदकर उद्योग स्थापित कर सकते हैं।
– शैलेंद्र चौहान, जीएम जिला उद्योग एवं व्यापार केंद्र धार

छोटे उघोगों को बढ़ावा देना

नए और पुराने औद्योगिक क्षेत्रों में छोटे और मध्यम उद्यम लगाने वालों को 673 प्लांट के लिए ऑनलाइन आवेदन बुलाए गए हैं। इसमें कलेक्टर गाइड लाइन के हिसाब से जमीन की कीमत पर 90 प्रतिशत की छूट का भी प्रावधान रहेगा। वही छोटे व मध्यम उघोग स्थापित कर सकेंगे।
दिलीप कुमार, आयुक्त, सूक्ष्म, लघु और मध्यम विभाग

Next Post

उज्जैन में दोपहर बाद अचानक मौसम बदला, तेज हवाओं के साथ बारिश

Sun May 4 , 2025
उज्जैन, अग्निपथ।  शहर में रविवार दोपहर बाद अचानक मौसम ने करवट ली। दोपहर तक तेज गर्मी रही, लेकिन उसके बाद आसमान में बादल छा गए। धूप न निकलने और तेज हवाएं चलने से लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली। इसी दौरान शाम करीब 5 बजे तेज हवाओं के साथ […]