चालू बाजार में ज्वेलरी दुकान में कर्मचारी को उल्टा लेटाकर दबोचा, हाथ-पैर बांधकर लूट

नकाबपोश बदमाश कट्टा लेकर घुसे लोगों ने पीछा किया, फायरिंग करते हुए भागे

धार, अग्निपथ। जिले के सिंघाना में ज्वेलरी शॉप में घुसकर बदमाशों ने पिस्टल की नोक पर लूटपाट की। दो बदमाश कर्मचारी को उल्टा लिटाकर उसके ऊपर बैठ गए। उसके पैर बांध दिए। दो स्कूल बैग में सोने-चांदी के जेवर और सवा लाख रुपए कैश लेकर भाग गए। इसके बाद कर्मचारी का शोर सुनकर लोग बदमाशों के पीछे दौड़े।

बदमाशों ने बचने के लिए भागते हुए फायरिंग भी की। घबराकर जेवर, रुपयों से भरा बैग और बाइक छोड़कर भाग निकले। पुलिस ने देर रात तक बदमाशों का पीछा किया, लेकिन वे हाथ नहीं आए।

घायल कर्मचारी (मुनीम) शाहजी माने के सिर में चार टांके आए हैं। वारदात शनिवार रात करीब 9 बजे सिंघाना के जगन्नाथ ज्वेलर्स की है। यह दुकान कुक्षी के रहने वाले मदनलाल वाघमारे की है। घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में भी रिकॉर्ड हुई है। वही ताबड़ तोड़ पुलिस ने भी कुछ घंटे में ही आरोपियों को राउंडअप कर लिया है

दो मिनट 11 सेकेंड के वीडियो में वारदात

घटना के दूसरे दिन 2 मिनट 11 सेकेंड का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। वीडियो में दुकान में चार नकाबपोश बदमाश दिख रहे हैं। दो बदमाश मुनीम शाहजी माने को उल्टा लिटाकर उसके ऊपर बैठे हैं। मुंह में कपड़ा ठूंस रखा है। दो बदमाश सामान समेटने में लगे हैं। एक बदमाश ने दुकान में बिछी चादर को खींचा और मुनीम के पैर बांध दिए। फिर दो लोगों ने अलमारी और काउंटर से जेवर निकालकर बैग में भरे। पूरे समय एक बदमाश ने मुनीम को दबोचे रखा। आखिर में चारों बदमाश बैग में जेवर भरकर बाहर निकलकर भाग निकलते हैं।

हिसाब-किताब करते समय आ धमके बदमाश

जगन्नाथ ज्वेलर्स के मुनीम शाहजी माने ने बताया- मैं रात करीब 9 बजे दुकान की बड़ी शटर बंद करके छोटी शटर खुली रखकर अंदर अकेला ग्राहकी का हिसाब मिला रहा था। इसी दौरान चार नकाबपोश बदमाश आ गए। उनकी उम्र करीब 35 से 40 साल के बीच रही होगी। उन्होंने आते ही पिस्टल तान दी। जान से मारने की धमकी देने लगे। मेरा गला दबा दिया। वह गोली चलाने वाले थे, तो मैंने पिस्टल पकड़ ली। दो बदमाशों ने तो पिस्टल के बट से सिर पर वार कर दिया। इससे मैं बेहोश होकर गिर गया।

लोग पीछे पड़े, तो माल छोड़कर भागे बदमाश

बदमाशों के भागने के बाद मुनीम ने शोर मचाया। शोर सुनकर आसपास के लोग भी पहुंच गए और पुलिस को सूचना दे दी। लोगों ने बदमाशों का पीछा भी किया। पीछा करते हुए लोग पीपली रोड पर पहुंचे। यहां बदमाशों ने बचने के लिए चार राउंड फायर किए। अंधेरे का फायदा उठाकर बदमाश बाइक छोड़कर भाग निकले। दोनों बैगों को पत्थर के नीचे छिपा दिया। पुलिस ने रात में ही मोबाइल टॉर्च की मदद से सर्चिग कर छिपाया गया माल बरामद कर लिया।

गुजरात में हुई चोरी में इसी बाइक का इस्तेमाल

सिंघाना चौकी प्रभारी प्रकाश सरोदे ने बताया कि सूचना पर पुलिस फौरन मौके पर पहुंच गई। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस टीम दबिश देने के लिए रवाना की गई थी। पता चला कि चोरी में इस्तेमाल की गई बाइक गुजरात की है। दाहोद में शुक्रवार रात चोरी की घटना हुई थी। इसमें इसी बाइक का इस्तेमाल किया गया था। आशंका है कि उन्हीं बदमाशों ने सिंघाना में भी लूट की है। इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

Next Post

जेतपुरा इंडस्ट्रियल एरिया : 96 उद्योग स्थापित करने को ऑनलाइन आवेदन शुरू

Sun May 4 , 2025
01 15 मई तक कर सकते है आवेदन होंगे, 5 हजार से 19 हजार स्क्वेयर प्लाट धार, अग्निपथ। राज्य सरकार बड़े निवेशकों के साथ ही अब छोटे और मध्यम उद्योग लगाने वालों को प्रोत्साहित करने के जिले में 96 प्लाट अभी विकसित किए गए हैं शहर के जेतपुरा में 21 हेक्टेयर […]