महाराणा प्रताप जयंती पर 24 मई को वाहन रैली निकालेगा क्षत्रिय समाज

उज्जैन, अग्निपथ। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की बैठक 4 मई 2025 को आगामी महाराणा प्रताप जयंती के विषय में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री अनिलसिंह चंदेल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई,जिसका संचालन राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य-ठाकुर हरदयालसिंह एडवोकेट ने किया आभार शहर अध्यक्ष-अभिषेकसिंह बैस ने माना।

बैठक में निर्णय लिया कि दोपहिया वाहन रैली, 24 मई 2025 शनिवार की शाम 4 बजे से चामुंडामाता चौराहे पर स्थित महाराणा प्रताप प्रतिमा से आरम्भ होगी तथा शौर्य यात्रा 29 मई 2025 गुरुवार की शाम 4 बजे से चामुंडामाता चौराहे पर स्थित महाराणा प्रताप प्रतिमा से आरम्भ होगी ।

बैठक में प्रमुख रूप से युवा विंग के शहर अध्यक्ष-आनंदसिंह खींची एवं सर्वश्री मलखानसिंह दिखित, अनिलसिंह राजपूत, अनूपसिंह राणा, आशीषसिंह तोमर, प्रदीपसिंह तोमर, इन्द्रमणी राजपूत, भँवरसिंह बैस, लोकेन्द्रसिंह गौड़, भगवानसिंह राठौड़, कोमलसिंह कुशवाह, लाखनसिंह असावत, वीरेंद्रसिंह ठाकुर, कपिलसिंह सोलंकी, दिलीपसिंह चौहान, राजेंद्रसिंह सोलंकी, डॉक्टर जी.एस.चौहान, राजेशसिंह ठाकुर, महेंद्रसिंह चौहान, रामनाथसिंह सेंगर, सूजलसिंह राजपूत, किशनसिंह राठौड़, प्रेमसिंह सिसोदिया, महेंद्रसिंह बैस, सुभाषसिंह तोमर, भारतसिंह राठौड़, दिव्यासिंह चौहान, शंकरसिंह चौहान, मोनेश्वरसिंह राजपूत आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Next Post

123 क्विंटल उपज बिना टैक्स के पकड़ी, आठ व्यापारियों से 3 लाख से अधिक की वसूली

Sun May 4 , 2025
कृषि उपज मंडी परिसर की टीम टैक्स चोरी को लेकर सख्त नागदा, अग्निपथ। कृषि उपज मंडी के बाहर अनाज बेचने वालों के खिलाफ मंडी प्रशासन द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है जिससे मंडी टैक्स चुराने वालों में हडक़ंप मचा हुआ है। मंडी अधिकारियों द्वारा एक वर्ष में 3 लाख […]