उज्जैन में दोपहर बाद अचानक मौसम बदला, तेज हवाओं के साथ बारिश

उज्जैन, अग्निपथ।  शहर में रविवार दोपहर बाद अचानक मौसम ने करवट ली। दोपहर तक तेज गर्मी रही, लेकिन उसके बाद आसमान में बादल छा गए। धूप न निकलने और तेज हवाएं चलने से लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली। इसी दौरान शाम करीब 5 बजे तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी शुरू हुई, जिसके बाद हल्की बारिश ने दिनभर की तपन से राहत दिला दी।

शहर में पिछले एक सप्ताह से अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर बना हुआ था। रविवार को भी तापमान 41 डिग्री तक पहुंच गया, जिससे भीषण गर्मी के कारण लोग परेशान रहे।

दोपहर में तेज धूप के बाद करीब 4.30 बजे आसमान में बादलों ने डेरा जमा लिया। तेज हवाएं चलने लगीं, जिससे मौसम ने रुख बदला। पहले हल्की बूंदाबांदी हुई, फिर धीरे-धीरे हल्की बारिश का दौर शुरू हो गया, जिससे शहर की सडक़ें भीग गईं। मौसम में आए इस बदलाव से लोगों को गर्मी से राहत मिली।

हालांकि, बारिश का यह सिलसिला रुक-रुककर करीब 20 मिनट तक ही चला। इधर, तेज हवाओं के कारण शहर के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

तेज हवाओं के कारण महाकाल लोक का टेंट उड़ा

अचानक चली हवाओं के कारण रविवार शाम को श्री महाकाल लोक में लगा टेंट उड़ गया। हालांकि इससे किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है। रविवार शाम को अचानक मौसम बदला और तेज हवाएं चलने लगी। इस कारण महाकाल लोक में लगा टेंट उड़ गया। यह टेंट दर्शनार्थियों के मंदिर के प्रवेश द्वार तक आने के लिये लगाया गया था। मंदिर सूत्रों के मुताबिक टेंट उडऩे की घटना से कोई प्रभावित नहीं हुआ है।

गरज-चमक के साथ हुई तेज बारिश, ओले गिरे

देवास, अग्निपथ। मौसम मिजाज रविवार शाम को अचानक बदल गया। दिनभर तेज गर्मी के बाद शाम करीब 5 बजे से शहर में चने के आकार के ओले गिरने लगे। इसके बाद रुक-रुक कर करीब आधे घंटे तक बारिश होती रही। बारिश से पहले तेज हवा और आंधी का दौर भी चला। हवाओं की रफ्तार इतनी तेज थी कि कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। कई क्षेत्रों में तार टूटने और फाल्ट के कारण बिजली घंटों तक ठप रही।

रविवार को सुबह से तेज धूप और गर्म हवाएं चल रही थीं। दोपहर तक तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही थी, लेकिन शाम होते-होते बादल छा गए और अचानक तेज हवाएं चलने लगीं। आंधी के कुछ ही देर बाद ओले गिरने लगे और फिर बारिश शुरू हो गई।

इससे पहले दो दिन पहले भी बारिश हुई थी, जिससे मौसम बदला था। रविवार को भी एक बार फिर से बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि ने शहर का मिजाज बदल दिया। बारिश के बाद वातावरण में ठंडक घुल गई और लोगों ने राहत की सांस ली।

Next Post

महाराणा प्रताप जयंती पर 24 मई को वाहन रैली निकालेगा क्षत्रिय समाज

Sun May 4 , 2025
उज्जैन, अग्निपथ। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की बैठक 4 मई 2025 को आगामी महाराणा प्रताप जयंती के विषय में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री अनिलसिंह चंदेल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई,जिसका संचालन राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य-ठाकुर हरदयालसिंह एडवोकेट ने किया आभार शहर अध्यक्ष-अभिषेकसिंह बैस ने माना। बैठक में निर्णय […]