पिछले साल 2 करोड़ की ठगी के मामले में जेल जा चुकी तनुजा गोयल पर अब 90 लाख रुपए ठगी का केस दर्ज

गायत्री नगर निवासी महिला ने तनुजा सहित 6 लोगों के खिलाफ शिकायत की

उज्जैन, अग्निपथ। पिछले साल 12 महिलाओं से 2 करोड़ रूपए की ठगी के मामले में जेल जा चुकी वीडी क्लॉथ मार्केट में रहने वाली तनुजा गोयल पर अब 90 लाख रुपए की धोखाधड़ी का प्रकरण कोतवाली पुलिस ने दर्ज किया है। तनुजा ने उसकी सहयोगी नंदिनी और पूरे परिवार के साथ मिलकर गायत्री नगर की रहने वाली महिला से 76.34 लाख रुपए नगद और करीब 14 लाख रुपए के आभूषण दे दिए हैं।

कोतवाली पुलिस ने बताया गायत्री नगर निवासी 44 वर्षीय ममता पति सौभाग्यमल जैन ने तनुजा सहित उसकी एक साथी नंदिनी और परिवार के चार अन्य सदस्यों के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत की है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामला जांच में लिया है। तनुजा के खिलाफ अगस्त 2024 में भी धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज हुआ था जिसमें उसने 12 महिलाओं को झांसे में लेकर 2 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की थी।

शिप्रा स्लिमिंग सेंटर की नंदिनी जोशी थी मध्यस्थ

धोखाधड़ी का शिकार हुई ममता जैन मेट्रो टॉकिज के पास शिप्रा स्लिमिंग सेंटर व्यायाम के लिए जाती थी। यहां उनका परिचय नंदिनी जोशी पति निर्मल जोशी से हुआ। नंदिनी ने ममता जैन को प्रॉैपर्टी में इन्वेस्टमेंट के बारे में बताया और तनुजा गोयल पति राजीव गोयल से मुलाकात कराई। ममता ने नंदिनी के कहने पर तनुजा के साथ मिलकर प्रापर्टी में इनवेस्ट के लिए उसे 25 लाख रुपए दे दिए।

नंदिनी को बीच से हटाया और सीधे रुपए लिए

तनुजा ने ममता जैन को आसान शिकार समझ लिया था। इसलिए उन्होंने नंदिनी को बीच से हटा दिया और ममता से सीधे संपर्क किया। तनुजा ने कहा कि नंदिनी मेरी एजेंट है उसे रुपए मत देना वो बीच में कमीशन खाती है। तुम सीधे तौर पर मुझे रुपए देना तो तुम्हें इन्वेस्ट में और अधिक लाभ होगा। इसके बाद ममता जैन ने लाखों रुपए तनुजा को इन्वेंस्टमेंट के लिए दे दिए।

ममता ने करीबी रिश्तेदारों से उधार लेकर जुटाए लाखों रुपए

ममता जैन ने बिजनेस करने के इरादे से इन्वेस्टमेंट करने की योजना बनाई थी। नंदिनी और तनुजा गोयल सहित उसके परिवार के अन्य लोग जिसमें तनुजा का पति राजीव, देवर रवींद्र, देवरानी स्वीटी, ससुर कृष्णा गोयल ने बातों में उलझाकर उसे प्रॉपर्टी में अच्छा लाभ कमाकर देने का विश्वास दिलाया था।

इसीलिए ममता ने अपनी बुआ इंद्रकला जैन निवासी आष्टा से 9 लाख, भाई आशीष जैन निवासी कस्तूरीबाग से 8 लाख व अन्य रिश्तेदारों से 20 लाख रुपए उधार लेकर तनुजा को दिए। तनुजा ने घर में रखे आभूषण भी मंगवा लिए और ममता ने 20 लाख रुपए के आभूषण उसे दे दिए। यह रुपए भी कम बताए तो उसने गायत्री नगर स्थित अपना मकान भी गिरवी रखकर 13 लाख 48 हजार रुपए कर्ज लेकर तनुजा को दिए।

इस प्रकार कुल मिलाकर 90 लाख रुपए की धोखाधड़ी ममता जैन के साथ की गई। ममता जैन के शिकायती आवेदन के बाद पुलिस ने तनुजा गोयल, उसके पति राजीव गोयल, देवर रवींद्र गोयल, देवरानी स्वीटी गोयल, ससुर कृष्णा गोयल और नंदिनी जोशी के खिलाफ धोखाधड़ी, अमानत में खयानत, षड्यंत्र रचनेे की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया है।

Next Post

सीहोर : अवैध तरीके से बनाई जा रही 5 कॉलोनियों पर चला प्रशासन का बुलडोजर

Sun May 4 , 2025
एसडीएम ने अवैध कॉलोनियों में प्लाट-मकान न खरीदने की नागरिकों से की अपील सीहोर, अग्निपथ। शहर में बिना सक्षम अनुमति के बनाई जा रही 5 अवैध कालोनियों पर रविवार को प्रशासन द्वारा कार्रवाई की गई है। इनके अवैध निर्माण बुलडोजर की मदद से ढहाए गए। कलेक्टर बालागुरू के. ने जिले […]