उज्जैन के नासिर ने वीडियो शेयर किया, हिंदूवादी संगठनों की शिकायत पर गिरफ्तार
उज्जैन, अग्निपथ। पहलगाम हमले से जुड़ा भडक़ाऊ वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने वाले युवक के खिलाफ हिंदूवादी संगठनों ने मामला दर्ज कराया है। महाकाल थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसका मोबाइल जब्त कर लिया है।
दरअसल, रविवार (4 मई) को उज्जैन के नासिर अली सैय्यद नाम की आईडी से एक रील शेयर हुई थी। रील में पहलगाम हमले को पीएम मोदी की साजिश बताया जा रहा था। इसी को लेकर संगठनों ने आपत्ति जताते हुए शिकायत दर्ज कराई। इस रील को बीजेपी के कार्यकर्ता कपिल कसेरा और हिंदू जागरण मंच के नेता रितेश महेश्वरी ने देखा।
वीडियो में दाईं तरफ प्रधानमंत्री की फोटो लगाकर बैकग्राउंड में पहलगांव हमले की तस्वीर को सेट किया गया था। रील में एक व्यक्ति माइक पर पहलगाम हमले पर बोलते हुए प्रधानमंत्री मोदी को गद्दार बता रहा है। उसने हमले को बीजेपी की साजिश बताया।
हिंदू संगठन बोला- भाजपा और पीएम की छवि धूमिल हुई
हिंदू जागरण मंच के महानगर संयोजक रितेश माहेश्वरी ने बताया कि इस आपत्तिजनक रील से भारतीय जनता पार्टी और पीएम मोदी की छवि धूमिल हुई है। बीजेपी कार्यकर्ताओं में इसको लेकर काफी आक्रोश हैं। लिहाजा हमने रील शेयर करने वाले नासिर अली सैय्यद के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
पुलिस बोली- अरेस्ट किया, मोबाइल की जांच कर रहे
इस मामले को लेकर उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने कहा कि शिकायत के बाद आरोपी नासिर अली के खिलाफ बीएनएस की धारा 353 (1), 3 (5) के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसका मोबाइल जब्त कर अन्य सोशल मीडिया पोस्ट की भी जांच की जा रही है।
हरी मस्जिद के पास है आरोपी की इत्र की दुकान
आरोपी नासिर अली सैय्यद के खिलाफ पहले कोई मामला दर्ज नहीं है। उसकी तोपखाना क्षेत्र में हरी मस्जिद के पास इत्र की दुकान है। उसने अहमदाबाद से कुरान पढऩा सीखा था। इसके बाद उज्जैन आकर यहां बच्चों को कुरान पढ़ाना शुरू किया। उसने अपने फेसबुक पर बीजेपी के खिलाफ कई खबरें लगा रखी हैं। कई कमेंट और बड़ी संख्या में वक्फ बोर्ड से लेकर अलग-अलग मुद्दों पर वीडियो शेयर किए हैं।