व्यापारियों से करोड़ों रुपए उधार लेकर कॉलोनाइजर परिवार सहित लापता

उज्जैन पुलिस फाइल

उज्जैन, अग्निपथ। शहर में व्यापारियों से करोड़ों रुपए का कर्ज लेकर एक कॉलोनाइजर रातोरात घर से लापता हो गया है। शहर में व्यापारियों और प्रॉपर्टी से जुड़े लोगों के बीच ऐसी चर्चा है कि आदित्य नगर के रहने वाले दीपक वासवानी शनिवार को अचानक अपने परिवार को लेकर लापता हो गए। उ

नके घर और सिंधी कॉलोनी स्थित ऑफिस पर ताला लगा हुआ है। जैसे ही दीपक के लापता होने की खबर शहर में फैली तो कई लोगों के होश उड़ गए। दीपक ने शहर के कई प्रतिष्ठित लोगों से करोड़ों रुपए ब्याज पर उठाए हैं। पिछले दो महीने से दीपक पर कर्जदारों का तकाजा बढ़ गया है। जिससे परेशान होकर वह सामान समेटकर भाग निकला है।

प्रॉपर्टी में निवेश कर उलझा दीपक

बताया जा रहा है कि दीपक पहले प्रॉपर्टी ब्रोकर का काम करता था। जिसमें उसने अच्छा लाभ कमाया। इसके बाद उसने कॉलोनाइजर बनकर ज्यादा धन कमाना चाहा। इसलिए कर्जा कर के दीपक ने दौउदखेड़ी, कानीपुरा बायपास पर जमीन खरीदकर कॉलोनी बनाई लेकिन इसमें उसे बड़ा नुकसान उठाना पड़ा। यही से उस पर करोड़ों रुपए का कर्ज हो गया। बताया जा रहा है कि दीपक शहर से करीब 100 करोड़ रुपए कर्ज लेकर लापता है।

घासमंडी चौराहे पर युवक को चाकू मारने वाले आरोपी गिरफ्तार

उज्जैन, अग्निपथ। माधवनगर थाना क्षेत्र स्थित घासमंडी मजदूर चौराहे पर शनिवार रात युवक को चाकू मारने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। टी आई राकेश भारती ने बताया जयसिंह पिता करण सिंह उमठ निवासी ग्राम गोलवा तराना 3 मई की रात 10.30 बजे अंगारेश्वर से दर्शन कर ऋषिनगर लौट रहा था।

इसी दौरान जीरो प्वाइंट ओवर ब्रिज से उतरते वक्त एक कार चालक ने उसकी स्कूटी को ओवर टेक करते हुए टक्कर मार दी। समझाने पर कार चालक और उसके साथी ने मजदूर चौराहे पर उसे रोककर मारपीट की और चाकू से हमला कर दिया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपियों को पीजीबीटी कॉलेज क्षेत्र से गिरफ्तार किया।

आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ में उन्होंने अपना नाम अक्षय पिता श्याम चौरसिया उम्र 24 निवासी गुदरी चौराहा और लवणीश पिता जितेंद्र रघुवंशी उम्र 27 वर्ष निवासी वेदनगर बताया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

Next Post

पहलगाम हमले को पीएम मोदी-बीजेपी की साजिश बताया

Mon May 5 , 2025
उज्जैन के नासिर ने वीडियो शेयर किया, हिंदूवादी संगठनों की शिकायत पर गिरफ्तार उज्जैन, अग्निपथ। पहलगाम हमले से जुड़ा भडक़ाऊ वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने वाले युवक के खिलाफ हिंदूवादी संगठनों ने मामला दर्ज कराया है। महाकाल थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसका मोबाइल जब्त कर लिया […]