खरगोन में 15 मिनट बारिश के साथ ओले गिरे

खरगोन अग्निपथ। पिछले कुछ दिनों 42 डिग्री तापमान में तपने के बाद बीते दो दिनों से तापमान में गिरावट दर्ज हो रही थी, सोमवार सुबह भी मौसम अपेक्षाकृत ठंडा था दिन में तापमान के बढऩे के साथ ही गर्मी बढ़ती गई। शाम 5 बजे करीब मौसम ने करवट ली और बूंदाबांदी से शुरू हुई वर्षा तेज बारिश में बदल गई। साथ ही छोटे-छोटे ओले भी गिरे।

मौसम के इस बदलाव से मंडी में खुले में रखी मक्का को नुकसान पहुंचा है। हालांकि बीते चार दिनों से पूर्वानुमान लगाया जा रहा था कि खरगोन में भी बारिश हो सकती है। बावजूद इसके व्यापारियों ने मक्का को सुरक्षित रखने में लापरवाही बरती। 15 से 20 मिनट हुई बारिश ने कुछ समय के लिए तो ठंडक का एहसास दिला दिया है लेकिन रात ढलते ही उमस ने लोगों को हलकान कर दिया। बुजुर्गो ने बताया की इस असमय की बारिश से लोगों को स्वास्थ्य संबंधी तकलीफ बढ़ सकती हैं।

उज्जैन में आधा घंटा बरसा तेज पानी, बोर के आकार के ओले भी गिरे

भीषण गर्मी से परेशान उज्जैन वासियों को बीते दो दिन की बारिश ने काफी राहत दी है। रविवार के बाद सोमवार शाम को भी करीब आधा घंटा तेज बारिश हुई। इस दौरान कई इलाकों में चने और बोर के आकार के ओले भी गिरे। तेज हवा के साथ बरसे पानी ने मौसम को खुशनुमा कर दिया। इसके पहले रविवार देर शाम हुई बारिश के चलते सोमवार को दोपहर में भी गर्मी का असर कम रहा।

साढ़े 5 डिग्री गिरा पारा

रविवार और सोमवार को बादल और बारिश का असर ऐसा रहा कि एक ही दिन में पारा साढ़े पांच डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। सोमवार को शहर का अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जो रविवार को 41 डिग्री सेल्सियस था। वहीं न्यूनतम तापमान भी 20.5 डिग्री सेल्सियस रहा। रविवार रात को शहर में 18 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई थी।

Next Post

महाकाल मंदिर कंट्रोल रूम की छत पर लगी आग

Mon May 5 , 2025
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के उपकरण जलकर खाक, शार्ट सर्किट से हुई घटना उज्जैन, अग्निपथ। श्री महाकाल मंदिर परिसर में सोमवार दोपहर आग लग गई। आग प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के उपकरणों में लगी। वहां बैटरियां होने के कारण कुछ ही देर में आग बुरी तरह भभक गई जिससे दर्शनार्थी और आसपास […]