उज्जैन की सुहानी 10वीं बोर्ड में स्टेट टॉपर सरकारी स्कूल के विद्यार्थी प्रदेश की मैरिट में

माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षाओं में जिले का परीक्षा परिणाम रिकार्ड तोड़, कक्षा 10 वीं का 80.57 एवं कक्षा 12 वीं का रिजल्ट 79.99 प्रतिशत

उज्जैन, अग्निपथ। शहर के शास्त्री नगर सरकारी उत्कृष्ट स्कूल की सुहानी प्रजापति ने 99.4 प्रतिशत के साथ प्रदेश में चौथा स्थान हासिल किया है। सुहानी प्रजापति इंजीनियर बनना चाहती हैं। अपनी सफलता का पूरा श्रेय सुहानी अपने पापा उत्तम प्रजापति, मम्मी सविता प्रजापति और गुरु को देती हैं। रोजाना 5 घंटे पढ़ाई करती थी। मोबाइल भी कम चलाती थी। आगे मैथ्स लेकर 12वीं की पढ़ाई करेगी। जिला शिक्षा विभाग के एडीपीसी गिरीश तिवारी ने बताया कि इस वर्ष कक्षा 10वीं और 12वीं के बोर्ड परिणाम जिले में बेहतर रहे हैं। दोनों ही परिणाम गत वर्ष की अपेक्षा इस बार बढ़े हैं।

माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा विगत फरवरी-मार्च 2025 में सम्पन्न हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा का परिणाम 6 मई मंगलवार को मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन डॉ मोहन यादव द्वारा घोषित किया गया। उज्जैन जिलें का कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम गत् वर्ष 60.00 प्रतिशत था जो इस वर्ष 80.57 प्रतिशत रहा इस प्रकार जिले में गतवर्ष की तुलना में इस वर्ष 20.57 प्रतिशत अधिक रहा है।

इस वर्ष उज्जैन जिले में शासकीय विद्यालयों में कक्षा 10वीं में कुल दर्ज 7649 विद्यार्थियों में से 7567 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी है। जिनमें उत्र्तीण विद्यार्थियों की संख्या 6027 है। इनमें से प्रथम श्रेणी में 4058 द्वितीय श्रेणी में 1557 तृतीय श्रेणी में 22 उर्तीण हुए है। जिलें द्वारा किए गए अकादमिक प्रयासों को सभी प्राचार्यों एवं शिक्षकों ने क्रियान्वित कर यह उपलब्धि अर्जित की है। यह परीक्षाफल विगत कई वर्षों का सर्वश्रेष्ठ परीक्षाफल है।

कक्षा 10 वी की राज्य मेरिट में उज्जैन के शा. उत्कृष्ट उ.मा.वि. माधवनगर की छात्रा कु. सुहानी प्रजापति पिता उत्तम प्रजापति (497/500) ने चौथा स्थान प्राप्त किया है। वहीं संतमीरा कन्या उ.मा.वि की छात्रा कु. पयोजा पाटिल पिता श्री मनोज पाटिल (492/500)ने नौंवा स्थान, दसवां स्थान कालीदास मांटेसरी उ.मा.वि की छात्रा कु आरूषि चौबे पिता श्री मनस्वी चौबे (491/500) एवं शा. उत्कृष्ट उ.मा.वि. माधवनगर की छात्रा कु आयुषी भटनागर पिता ओमप्रकाश भटनागर (491/500) ने प्राप्त कर जिले को गौरव दिलाया है।

इन स्कूलों का रिजल्ट शत प्रतिशत

कक्षा 10वीं के परीक्षाफल में शत् प्रतिशत परीक्षाफल देने वाले 25 विद्यालयों में हायर सेकेण्डरी सांदिपनी विद्यालय तराना, घिनोदा, कालूहेडा, जहांगीरपुर, अजडावदा एवं हाईस्कूल बान्दरबेला, देवासगेट, बघेरा, नलवा, बमनापाती, चिकली, बुरानाबाद, असावता, आसेर, नजरपुर, दौतलगंज नं.2, भीलखेडा, नौगांवा, बर्डिया, सोडंग, आमला, लोटियाजुनार्दा, एरवास, गोलवा, झितरखेडी सम्मिलित है।

कक्षा 12 वीं का परीक्षा परिणाम

उज्जैन जिले का कक्षा 12वीं का परिणाम गत वर्ष 73.19 प्रतिशत था जो इस वर्ष 79.99 प्रतिशत रहा। गत्वर्ष की तुलना में 6.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इस वर्ष उज्जैन जिले में शासकीय विद्यालयों में कक्षा 12वीं में कुल दर्ज 5898 विद्यार्थियों में से 5775 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी है। जिनमें उर्तीण विद्यार्थियों की संख्या 4763 है। इनमें से प्रथम श्रेणी में 3400 द्वितीय श्रेणी में 1216 तृतीय श्रेणी में 03 उर्तीण हुए है।

कक्षा 12वीं की वाणिज्य समूह की राज्य मेरिट में वाणिज्य समूह में दसवां स्थान श्री साहित्य सेन पिता श्री देवेन्द्र कुमार सेन (481/500) आदित्य बिड़ला उ.मा.वि., नागदा, उज्जैन, जीव विज्ञान समूह में छठवां स्थान कु. मनस्वी विटनेरकर पिता श्री प्रकाश विटनेरकर (478/500) वर्जिन मेरी उ.मा.वि., फ्रीगंज उज्जैन ने प्रदेश में प्राप्त कर जिले को गौरव दिलाया है।

कक्षा 12वीं के परीक्षाफल में शत प्रतिशत परीक्षाफल देने वाले 05 विद्यालयों में हायर सेकेण्डरी शा.उ.मा.वि. पानबिहार, तालोद, चांपाखेडा, कालूहेडा, जलोदिया सम्मिलित है। कलेक्टर रौशन कुमार सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती जयतिसिंह, जिला शिक्षा अधिकारी आनंद शर्मा एवं एडीपीसी गिरीश तिवारी द्वारा स्कूल शिक्षा विभाग के समस्त अमले को बधाई दी है। साथ ही राज्य में मेरिट में स्थान प्राप्त करने वाले कक्षा 10वीं के 04 एवं कक्षा 12वीं के 02 विद्यार्थियों को भी बधाई दी है।

Next Post

पत्नी ने ही जीजा और रिश्तेदारों के साथ मिलकर दिया था पति को सल्फास

Tue May 6 , 2025
मौत के डेढ़ साल बाद जांच में खुलासा,  केस दर्ज, 7 आरोपी पकड़ाए जेल भेजा उज्जैन, अग्निपथ। देवासगेट थाना क्षेत्र स्थित जिला अस्पताल में आगर के एक युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने डेढ साल बाद उसकी पत्नी और साढ़ सहित 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर […]