बिछड़ौद में लव जिहाद के 7 आरोपी हिरासत में, ग्रामीणों ने घर फूंका

उज्जैन, अग्निपथ। घट्टिया के ग्राम बिछडोद में एक वीडियो वायरल होने के बाद ग्रामीणों की भीड़ ने आरोपी का घर जला दिया। युवक पर एक युवती का अश£ील वीडियो वायरल करने का आरोप है। तनाव की स्थिति को देखते हुए एसपी ने उज्जैन से भारी पुलिस बल बिछड़ौद भेजा है।

वीडियो वायरल होने के बाद ही विवाद शुरू हुआ। बिछडौद की एक लडक़ी का मुस्लिम लडके के साथ वीडियो वायरल हुआ है, इसी को लेकर ग्रामीणेां में आक्रोश था। सोमवार को ग्रामीणों ने दो लडक़ों को रोककर पूछताछ की उनके मोबाइल चेक किए तो उसमें अश£ील वीडियो और कॉल रिकार्ड भी मिले।

आरोप है कि वीडियो बनाकर युवक युवतियों को ब्लैकमेल कर रहे थे। इसके बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने फरमान को घट्टिया थाना पुलिस के हवाले कर दिया। उसके साथ अन्य आरोपियों की गिरफतारी की मांग की गई। मंगलवार को बिछडौद बंद का आह्वान कर दिया। इस बीच हिंदूवादी संगठन भी बिछडौद पहुंच गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी प्रदीप शर्मा सहित एडिशनल एसपी मयूर खंडेलवाल सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।

7 आरोपी हिरासत में, जांच के बाद होगी कार्रवाई

एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि सातों आरोपी फरमान , इकरार निवासी, उजैर पठान, राजा रंगरेज, जुबेर मंसूरी, जुनेद मंसूरी और फैज खान निवासी बिछडौद को हिरासत में लिया है। पूछताछ की जा रही है मोबाइल फोन भी चैक कर रहे हैं। सभी के मोबाइल डेटा का साइबर सेल एनालिसिस कर रही है। अभी स्थिति नियंत्रण में है।

हिंदूवादी संगठन बोले- आरोपियों पर सख्त कार्रवाई हो

हिंदू जागरण मंच की प्रांत कार्यकारिणी सदस्य नीलू चौहान ने बताया कि गांव के सरपंच ने एक लडक़े को पकड़ा और उसकी आईडी और मोबाइल चैक किए तो उसमें गांव की कई लडकि यों के अश£ील वीडियो-फोटो मिले। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम फरमान बताया।

फोटो-वीडियो के माध्यम से वह बच्चियों को ब्लैकमेल कर रहा था। उसका साथी इकरार वीडियो-फोटो एडिटिंग का काम करता है। ब्लैकमेल कर उनसे पैसों की भी मांग करते थे। चौहा न ने कहा कि प्रशासन सहयोग करें बिछडौद लव जिहाद का अड्डा बनता जा रहा है।

Next Post

94.43 लाख रुपए की धोखाधड़ी के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

Tue May 6 , 2025
उज्जैन, अग्निपथ। कोतवाली थाना क्षेत्र में एक महिला को प्रॉपर्टी में निवेश कर अधिक मुनाफे का लालच देकर 94.43 लाख रुपए की धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। मामले में दो मुख्य महिला आरोपियों सहित पांच आरोपी फरार हो गए हैं, जिनकी […]