रात 2.30 बजे डिवाइन वैली की पांच दुकानों में लगी भीषण आग

उज्जैन, अग्निपथ। माधवनगर थाना क्षेत्र स्थित देवास रोड पर डिवाइन वैली की पांच दुकानों में रात 2.30 बजे भीषण आग लग गई। एक दुकान में लगी आग धीरे धीरे बढ़ते हुए पांचों दुकानों तक पहुंच गई। आग में लाखों का नुकसान हुआ है। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की दमकल पहुंची और आग पर काबू पाया।

डिवाइन वैली में ग्राउंड फ्लोर पर स्थित राजधानी पान सेंटर्स के संचालक नीरज लालवानी हैं। लालवानी ने बताया कि गार्ड ने रात 3 बजे फोन कर दुकान में आग लगने की सूचना दी। लालवानी की पूरी दुकान जलकर खाख हो गई है लाखों का नुकसान हुआ है।

राजधानी पान सेंटर्स से सटी हुई बालाजी टाइल्स की शॉप में भी आग लगी। इससे लगी हुई दुकान वाइन शॉप है हालांकि वाइन शॉप बंद है। कुल मिलाकर डिवाइन वैली की पांच दुकानों में आग लग गई। दुकानों की आंच ऊपर के ऑफिस में भी पहुंची।

आधे घंटे बाद पहुंची दमकल

डिवाइन वैली में रात की ड्यूटी करने वाले सुरक्षा गार्ड मेहरबान परमार ने बताया रात 2.30 बजे देवासरोड़ स्थित डिवाइन वैली की राजधानी एव्हरफ्रेश पान सेंटर से धुआं उठता देख फायर ब्रिगेड को सूचना दी। आधे घंटे बाद फायरब्रिगेड की दमकल पहुंची तब तक आग बहुत फैल चुकी थी।

दुकान के ताले तोडे और आग बुझाई

आग की लपटे सबसे पहले बालाजी टाइल्स शॉप पर पहुंची। इसके बाद बंद पड़ी वाइन शॉप की दुकान, मानसरोवर एव्हरफ्रेश की दुकान भी आग की चपेट में आ गई। सूचना मिलने पर पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची। पुलिस की मौजूदगी में कर्मचारियों ने दुकान के ताले तोडे और अंदर तक फायर फायटर से पानी पहुंचाकर आग बुझाई गई। पांच दुकानों में आग से लाखों का नुकसान हुआ है। डिवाइन वैली में ग्राउंड फ्लोअर से लेकर सैकंड फ्लोअर तक करीब 40 दुकानें हैं। यदि समय पर फायर ब्रिगेड नहीं पहुंचती तो बड़ा हादसा हो सकता था।

पल्सर बाइक जलकर खाक

दुकानों के बाहर एक पल्सर रखी हुई थी जो आग की चपेट में आ गई। आग में जलकर बाइक खाक हो गई।

Next Post

तेज आंधी और बारिश के कारण बिजली व्यवस्था चरमराई

Tue May 6 , 2025
पानी की टंकी की रैलिंग तोड़ते हुए पेड़ विद्युत तारों पर गिरा, कहीं इंसुरेटर, तो कहीं वी क्रास टूटने नागदा, अग्निपथ। तेज आंधी और बारिश के कारण बीती रात्रि में बिजली व्यवस्था गड़बड़ गई, शाम साढ़े 6 बजे से रात्रि 12 बजे तक हुई बारिश के दौरान बिजलीकर्मियों को कार्य […]