94.43 लाख रुपए की धोखाधड़ी के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

उज्जैन, अग्निपथ। कोतवाली थाना क्षेत्र में एक महिला को प्रॉपर्टी में निवेश कर अधिक मुनाफे का लालच देकर 94.43 लाख रुपए की धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। मामले में दो मुख्य महिला आरोपियों सहित पांच आरोपी फरार हो गए हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।

कोतवाली थाना पुलिस ने बताया बाफना पार्क के पास गायत्री नगर में रहने वाली ममता पति सौभाग्य जैन को प्रॉपर्टी में निवेश कर अधिक मुनाफे का लालच देकर लाखों रुपए की धोखाधड़ी की गई थी।

पुलिस ने इस मामले में नंदिनी पति निर्मल जोशी निवासी मेट्रो टॉकीज के पास, तनुजा पति राजीव गोयल निवासी वीडी मार्केट, उसके पति राजीव गोयल, देवर रवींद्र गोयल, देवरानी स्वीटी गोयल और ससुर कृष्णा गोयल के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया था।

प्रकरण दर्ज होने के बाद मुख्य आरोपी तनुजा गोयल और नंदिनी जोशी सहित राजीव गोयल, रवींद्र और स्वीटी फरार हो गए। इधर पुलिस की टीम ने सोमवार को मुख्य आरोपी तनुजा गोयल के ससुर कृष्णा गोयल को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली थाना प्रभारी दीनबंधु सिंह तोमर ने बताया अन्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

बुकिंग क्लर्क से लूट के आरोपी की तलाश में जुटी जीआरपी

उज्जैन, अग्निपथ। रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 8 के टिकट विंडो पर बुकिंग क्लर्क से हुई लूट का आरोपी अब तक पुलिस गिरफ्त से दूर है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। पहले ही दिन लुटेरे की सीसीटीवी फुटेज सामने आए थे लेकिन इसके बाद वो कहां गया पुलिस तलाश में लगी हुई है।

पुलिस ने बताया रेलवे स्टेशन से शुरू कर आरोपी की तलाश में शहर के 100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज देखे हैं। पुलिस को उसका सुराग भी मिल गया है जल्द ही आरोपी पुलिस गिरफ्त में होगा।

चार थाना प्रभारियों के ट्रांसफर, गगन बादल महाकाल टीआई बने

उज्जैन, अग्निपथ। चार निरीक्षक-कार्यवाहक निरीक्षकों को प्रशासनिक कार्य सुविधा की दृष्टि से आगामी आदेश तक अलग-अलग स्थानों पर स्थानांतरित किया गया है।

एसपी प्रदीप शर्मा की ओर से सोमवार को इस संबंध में आदेश जारी किए गए। जिसके अनुसार निरीक्षक गगन बादल को पुलिस लाइन से थाना प्रभारी महाकाल, नरेंद्र बहादुर सिंह परिहार को थाना महाकाल से थाना प्रभारी महिदपुर, देवीलाल दसोरिया को घट्टिया थाने से पुलिस लाइन और रघुनाथ सिंह शक्तावत को पुलिस लाइन से थाना प्रभारी भैरवगढ़ के पद पर स्थानांतरित किया गया है।

Next Post

रात 2.30 बजे डिवाइन वैली की पांच दुकानों में लगी भीषण आग

Tue May 6 , 2025
उज्जैन, अग्निपथ। माधवनगर थाना क्षेत्र स्थित देवास रोड पर डिवाइन वैली की पांच दुकानों में रात 2.30 बजे भीषण आग लग गई। एक दुकान में लगी आग धीरे धीरे बढ़ते हुए पांचों दुकानों तक पहुंच गई। आग में लाखों का नुकसान हुआ है। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की दमकल […]