पानी की टंकी की रैलिंग तोड़ते हुए पेड़ विद्युत तारों पर गिरा, कहीं इंसुरेटर, तो कहीं वी क्रास टूटने
नागदा, अग्निपथ। तेज आंधी और बारिश के कारण बीती रात्रि में बिजली व्यवस्था गड़बड़ गई, शाम साढ़े 6 बजे से रात्रि 12 बजे तक हुई बारिश के दौरान बिजलीकर्मियों को कार्य के दौरान चुनौतियों का सामना करना पड़ा। पुरे मामले की मॉनिटरिंग एसडीएम, विद्युत कंपनी के डीई, जेई सहित वरिष्ठ अधिकारी करते रहे। बहरहाल रात्रि लगभग सवा दो बजे बिजली व्यवस्था सामान्य होने के बाद उपभोक्ताओं ने राहत की सांस ली।
अचानक हुई बारिश और तेज आंधी बिजली व्यवस्था को प्रभावित कर दिया, जिसके कारण उपभोक्ताओं को कटौती का सामना करना पड़ा। विद्युत कंपनी के नवागत डीई अमरेशचंद्र सेठ एवं जेई मेहरबानसिंह सूर्यवंशी ने इसको चुनौती के रुप में लेते हुए पुरी मुस्तैदी के साथ रेस्क्यु में जुटे। विद्युत कंपनी नागदा के स्थायी, आउटसोर्स कर्मचारियों को लगभग 150 से अधिक स्थानों पर कार्य में बारी बारी से लगाया गया। विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चेतनपुरा फीडर पर पेड़ गिरने से लोहे का वी क्रास हट गया, स्थानों पर कमजोर लाईन होने से बिजली के तार टूट गए। कुछ स्थानों पर इंसुलेटर खराब हो गए।
सबसे बड़ी चुनौती का सामना बंगाली कालेानी पानी की टंकी के समीप करना पड़ा, एक वर्षो पुराना पेड़ विद्युत तारों पर धराशायी हो गई। इसी दौरान पेड़ ने पानी की टंकी के चढ़ाव वाले हिस्से को भी क्षतिग्रस्त कर दिया, गनीमत रही कि जिस समय तेज आंधी और बारिश हो रही थी उस समय क्षेत्र में आवागमन बंद था, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
सूत्र बताते है जिस स्थान पर पेड़ गिरा उस जगह क्षैत्रवासियों का जमघट लगा रहता है। मामले में सबसे अचंभित करने वाली बात यह है कि जेई सूर्यवंशी के ससूर शांत हो गए तो वह शहर से बाहर थे इसके बाद भी सूर्यवंशी ने लगातार मोबाईल के माध्यम से मॉनिटरिंग करके शहर की बिजली व्यवस्था को सामान्य किया, जिसमें स्थानीय अधिकारी के रुप में जेई शशिरंजन का भी योगदान रहा।
विद्युत कंपनी के स्थानीय अधिकारियों की प्रशासनिक सर्जरी होने पर भी एक बड़ी चुनौती थी क्योंकि जेई दिनेेश शर्मा, सौरभ गोस्वामी, डीई निमेश कुमार का स्थानातंरण होने से शहर व ग्रामीण की कमान नए अधिकारियों के हाथों में आ गई है ऐसे में नई अधिकारियों को बिजली के तारों का रोड मेप समझने में कुछ समय लगेगा। बहरहाल बीती रात्रि कटौती का सामान्य करने में टीम वर्क सामने आया।
इनका कहना
तेज हवा और आंधी के कारण शहर में 150 स्थानों पर पेड़ बिजली के तारों पर गिर गई थी, जिसको हटाने के बाद बिजली प्रदाय व्यवस्था रात्रि सवा दो बजे सामान्य हो गई, इस कार्य में विद्युतकर्मियों का टीम वर्क रहा।
– अमरेशचंद्र सेठ, डीई-मप्रविविकंपक्षे नागदा