उज्जैन, अग्निपथ। सोमवार को श्री महाकालेश्वर मंदिर में आग लगने की घटना के बाद मंदिर समिति कार्यालय के बाहर 24 घंटे फायर फायटर तैनात रखने का निर्णय हुआ है। मंगलवार से यहां फायर फायटर खड़े कर दिये गये।
सोमवार दोपहर को श्री महाकालेश्वर मंदिर के फैसिलिटी सेंटर व कंट्रोल रूम की छत पर पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के एयर कंट्रोलिंग सिस्टम की बैटरी में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई थी। घटना मंदिर के प्रमुख प्रवेश द्वार गेट नंबर 1 पर स्थित अवंतिका गेट के कंट्रोल रूम की छत पर हुई थी। यहां पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड) ने एयर क्वालिटी मैनेजमेंट सिस्टम लगा रखा था।
आग लगने की घटना के बाद मंदिर समिति ने अगले ही दिन कुछ बदलाव किये हैं जिसमें महत्वपूर्ण निर्णय यह हुआ है कि अब फायर फाइटर 24 घंटे मंदिर समिति कार्यालय के गेट पर तैनात रहेगी, ताकि किसी अनहोनी की स्थिति में तुरंत काबू किया जा सके। मंदिर समिति के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने बताया कि यह फायर फायटर पहले चारधार मंदिर के नजदीक खड़े रहते थे। अब इन्हें समिति कार्यालय के बाहर खड़े रहने का कहा गया है। ताकि इन्हें मंदिर तक पहुंचने में सुविधा रहे।
प्रशासक ने मंदिर में चल रहे निर्माण कार्य समय पर पूरा करने का कहा
मंगलवार को ही मंदिर समिति के प्रशासक एडीएम प्रथम कौशिक (आईएएस) ने नगर निगम, विकास प्राधिकरण, पीडल्यूडी, स्मार्ट सिटी आदि विभागों के अधिकारियों को मंदिर बुलाकर मीटिंग ली।
बताया गया है कि उन्होंने सभी को निर्देश दिये हैं कि समय पर सभी निर्माण कार्य पूरें करें और अधूरे काम के निर्माण में तेजी लायें। सभी
काम बारिश के पहले पूरे करने के लिए कहा गया है ताकि मंदिर की व्यवस्था को सुचारु किया जा सके। निर्माण कार्यों के कारण भी कई
समस्याएं मंदिर क्षेत्र में खड़ी हो रही हैं।
मीटिंग के बाद उन्होंने निर्माण कार्यों का अवलोकन भी किया। उन्होंने पुलिस विभाग को सुरक्षा
व्यवस्था और नगर निगम को जरूरी व्यवस्थाएं बनाने के लिए भी निर्देशित किया।