एक्सीडेंट के बाद तीनों युवक घर चले गए, परिजन अस्पताल ले गए, एक की मौत

मौत

बहन की शादी से लौट रहे थे रास्ते में कंटेनर ने टक्कर मारी

उज्जैन,  अग्निपथ। नागझिरी थाना क्षेत्र स्थित हामूखेड़ी के समीप बुधवार दोपहर एक कंटेनर ने बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी। हादसे के बाद तीनों युवकों ने खुद को संभाल लिया और अपनी बाइक उठाकर चल दिए। घर जाने के बाद परिजनों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में उपचार के दौरान एक युवक की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल होने के बाद उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती हैं।

एसआई वैद्य ने बताया देवासरोड पर होंडा शोरूम के पास कंटेनर (एमपी 13 जीबी 5612) के ड्राइवर ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक पर जा रहे रवि पिता गोविंद यादव (33) निवासी हामूखेडी, उसके दोस्त कालू पिता नारायण राठी निवासी इंदिरा नगर और कैलाश पिता त्रिलोकचंद्र निवासी उद्योगपुरी को टक्कर मार दी।

हादसे में रवि यादव को सिर के पीछे की तरफ अंदरूनी गंभीर चोंट लगी और दोनों दोस्तों को बाहरी चोंट लगी। हादसे के बाद तीनों बाइक उठाकर घर चले गए। कालू और कैलाश  ने रवि को हामूखेड़ी स्थित उसके घर छोड़ दिया क्योंकि उसके सिर में गंभीर चोंट लगी थी लेकिन खून नहीं निकला था तो सभी को लगा कि ज्यादा कुछ नहीं हुआ, लेकिन घर जाने पर उसे सिर में तेज दर्द होने लगा।

इस पर परिजनों ने उसे सांवेर रोड़ स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया। उसके दोनों दोस्तों को भी परिजनों ने उपचार के लिए भर्ती कराया। उपचार के दौरान रात 10 बजे रवि की मौत हो गई। रवि शादीशुदा है और उसकी तीन बेटियां हैं।

सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए मरच्युरी में रखवाया। गुरुवार सुबह पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

उसके दोनों दोस्तो का जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। दुर्घटना के बाद कंटेनर का चालक फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

Next Post

बिछडौद में लव जिहाद और दुष्कर्म के आरोपियों का पुलिस ने जुलूस निकाला

Thu May 8 , 2025
ग्रामीण आक्रोशित, हिंदू लडकियों को टारगेट कर रहे थे मुस्लिम युवक उज्जैन, अग्निपथ। जिले के घट्टिया विकासखंड की ग्राम पंचायत बिछडौद में हिंदू लडकियों को टारगेट कर दुष्कर्म करने वाले चार आरोपियों का पुलिस ने गुरुवार को जुलूस निकाला। इस दौरान ग्रामीणों में आरोपियों के खिलाफ भारी आक्रेाश दिखा और […]