खुदाई के कारण बिजली के आठ पोल गिरने की स्थिति में पहुंचे

रात्रि में लैंक्सेस उद्योग से मेहतवास तक का रास्ता बेरिकेट्स लगाकर बंद किया

नागदा,  अग्निपथ । लैंक्सेस उद्योग की लापरवाही के कारण गुुरुवार को हुई बारिश के कारण विद्युत कंपनी के लगभग आठ पोल गिरने की स्थिति में आ गई, जिससे क्षेत्र की बिजली गुल हो गई। हालंाकि विद्युत कंपनी के अधिकारियों ने वैकल्पिक व्यवस्था कर बिजली सप्लाई शुरु कर दी। पोल की जीर्णशीर्ण स्थिति को देखते हुए लैंक्सेस उद्योग से मेहतवास तक का मार्ग रात्रि के लिए बैरिकेट्स लगाकर बंद कर दिया। एसडीएम ने भी मामले संज्ञान में लिया।

लैंक्सेस उद्योग से मेहतवास को जाने वाले रास्ते के किनारे किनारे बहने वाले नाले की सफाई कुछ दिनों पूर्व जेसीबी से कराई गई थी, लापरवाह जेसीबी चालक ने हाईटेंशन लाईन के विद्युत पोल की नींव तक खोद डाली, जिससे गुरुवार को हुई बारिश से क्षेत्र लगभग आठ पोल गिरने की स्थिति में पहुंच गई, पोल लगभग 45 डिग्री से अधिक नीचे झुक गए।

बेरिकेट्स लगाकर रास्ता

मामले की जानकारी लगते ही विद्युत कंपनी के डीई अमरेचंद्र सेठ, प्रभारी जेई शशि रंजन रेस्क्यु टीम के साथ मौके पर पहुंचे। डीई ने सबसे पहले अपना निजी वाहन सडक़ के बीच खड़ाकर रास्ता बंद किया। इधर जेई रंजन ने मेहतवास सहित आसपास की बिजली सप्लाई को सामान्य करने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की। डीई के अनुसार खुदाई के कारण लगभग आठ पोल गिरने की स्थिति में आ गए है जिसके कारण रात्रि के समय लैंक्सेस उद्योग से खाटू श्याम मंदिर होकर जाने वाले मेहतवास तक का रास्ता बेरिकेट्स लगाकर बंद किया जा रहा है ताकि कोई जनहानि नहीं हो सके।

आठ लाख रुपए का नुकसान

एसडीएम ब्रजेश सक्सेना ने भी मामला गंभीरता से लेते हुए नगरपालिका, बिरलाग्राम पुलिस एवं लैंक्सेस उद्योग के स्थानीय के स्थानीय अधिकारियों को व्यवस्था में सहयोग करने की बात कहीं। हालांकि विद्युत कंपनी के लगभग एक दर्जन से अधिक कर्मचारी मौके पर कार्य में जुटे रहे। डीई के अनुसार विद्युत कंपनी को लगभग आठ लाख रुपए का नुकसान हुआ है, जिसके द्वारा खुदाई की गई है उससे यह राशि वसूल की जाएगी।

इनका कहना

विद्युत कंपनी को बिना सूचना दिए खुदाई की गई, जिससे पोल गिरने की कगार पर आ गए है। बारिश के कारण बिजली सप्लाई बाधित हुई थी जिसको वैकल्पिक व्यवस्था से शुरु कर दिया है। सुरक्षा के लिए लैंक्सेस उद्योग से मेहतवास तक जान वाले रास्ते की बिजली बंद की गई है।
अमरेचंद्र सेठ, डीई-मप्रविविकंपक्षे नागदा

Next Post

सिंहस्थ में रूटीन ट्रेनें उज्जैन स्टेशन से बायपास होंगी

Thu May 8 , 2025
संभागायुक्त, डीआरएम एवं सिंहस्थ मेला अधिकारी की अध्यक्षता में रेलवे समन्वय समिति की बैठक में निर्णय उज्जैन, अग्निपथ। सिंहस्थ के दौरान उज्जैन आने वाली सभी रेगुलर ट्रेनें उज्जैन रेलवे स्टेशन होते हुए नहीं गुजरेंगी। उनके लिए अल्टरनेट रूट बनाया जायेगा। इसके लिये मक्सी एवं नागदा रेलवे स्टेशन के उन्नयन पर […]