संभागायुक्त, डीआरएम एवं सिंहस्थ मेला अधिकारी की अध्यक्षता में रेलवे समन्वय समिति की बैठक में निर्णय
उज्जैन, अग्निपथ। सिंहस्थ के दौरान उज्जैन आने वाली सभी रेगुलर ट्रेनें उज्जैन रेलवे स्टेशन होते हुए नहीं गुजरेंगी। उनके लिए अल्टरनेट रूट बनाया जायेगा। इसके लिये मक्सी एवं नागदा रेलवे स्टेशन के उन्नयन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है क्योंकि इन स्टेशन से सिंहस्थ मेला स्पेशल ट्रेनें गुजरेगी।
गुरुवार को कलेक्टर कार्यालय सभागृह में आगामी सिंहस्थ 2028 महापर्व के तहत निर्माणरत और अनुशंसित कार्यों में जहां भी रेलवे की अनुमति जरूरी है एवं रेलवे द्वारा किए जाने वाले कार्यों के लिए रेलवे समन्वय समिति की बैठक मेें यह तय किया गया। बैठक में संभागायुक्त संजय गुप्ता, डीआरएम अश्विन कुमार, सिंहस्थ मेला अधिकारी आशीष सिंह, एसपी प्रदीप शर्मा, देवास कलेक्टर, उज्जैन कलेक्टर, रेलवे की टीम एवं अन्य संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बैठक में सिंहस्थ के दौरान उज्जैन आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बोर्डिंग, डिबोर्डिंग के लिए अलग-अलग स्टेशन रखने जिससे भीड़ प्रबंधन सुव्यवस्थित रूप से हो सके पर सहमति हुई।
बैठक में नईखेड़ी, पिंगलेश्वर स्टेशन पर आने वाले श्रद्धालुओं की डिबोर्डिंग और आउटबाउंड या बाहर जाने वाले श्रद्धालुओं की बोर्डिंग उज्जैन स्टेशन और एक अन्य स्टेशन से रखने की सहमति हुई। साथ ही विक्रम नगर, चिंतामण रेलवे स्टेशन को रिजर्व स्टेशन फार एवेक्युएशन बनाने आदि पर भी चर्चा की गई।
बैठक में जानकारी दी गई कि उज्जैन रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म 1 पर रेलवे द्वारा होल्डिंग एरिया विकसित किया जाएगा। इसी के साथ उज्जैन स्टेशन पर फुटओवर ब्रिज बनाने पर भी बैठक में सहमति दी गई। बैठक में लोक निर्माण सेतु ,लोक निर्माण विभाग, एमपीआरडीसी एवं अन्य विभागों द्वारा बनाए जाने वाले रेलवे ओवर ब्रिज की अनुमति पर भी चर्चा की गईं।