वाहन सीज करने गए एजेंट की ट्रैक्टर से कुचल कर हुई मौत के मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज

आरोपी ने पुलिस को गुमराह किया, बोला- गलती से ट्रैक्टर चढ़ गया

उज्जैन, अग्निपथ। राघवी थाना क्षेत्र में बुधवार को वाहन सीज करने गए फाइनेंस कंपनी के रिकवरी एजेंट की उसी ट्रैक्टर के पहिंए में आने से मौत हो गई थी। इस मामले में शॉर्ट पीएम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ गुरुवार शाम को हत्या का ्रप्रकरण दर्ज कर लिया है। घटना के बाद आरोपी ने पुलिस को गुमराह किया था कि गलती से ट्रैक्टर एजेंट पर चढ़ गया।

एडिशनल एसपी पल्लवी शुक्ला ने बताया महिदपुर के रहने वाले 40 वर्षीय रवींद्र उर्फ चिंटू पिता वासुदेव सोलंकी फाइनेंस कंपनी के रिकवरी एजेंट थे। वे फाइनेंस कंपनी के नियमानुसार लोन की किश्तें जमा नहीं होने पर वाहन सीजिंग का काम करते थे। रवींद्र बुधवार को वह दो अन्य कर्मचारियों के साथ महिदपुर के ग्राम खेडामद्दा में एक ट्रैक्टर की सीजिंग की कार्रवाई के लिए पहुंचे थे। गांव में रवींद्र को जैसे ही ट्रैक्टर दिखा तो उन्होंने ट्रैक्टर चालक को सीजिंग का नोटिस देने का प्रयास किया।

इस पर चालक और रवींद्र के बीच कहासुनी हो गई। इसी बीच चालक ने ट्रैक्टर चलाकर रवींद्र को कुचल दिया। हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया। गंभीर घायल अवस्था में रवीेंद्र को उसके दोनों साथी कर्मचारी अस्पताल लेकर पहुंचे। उपचार के दौरान रवींद्र की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और शव को पीएम के लिए रखवाया।

पुलिस को घटना में हत्या की आशंका लेकिन पहले यह माना गया कि ट्रैक्टर गलती से चल गया और रवींद्र उसकी चपेट में आ गया। पुलिस ने पीएम रिपोर्ट आने के बाद मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है। ट्रैक्टर गोवर्धन नामक व्यक्ति का है लेकिन इसे ड्राइवर चला रहा था।

साथी कर्मचारी बोले-चालक ने जानबूझकर ट्रैक्टर से कुचला

रवींद्र के साथ दो कर्मचारी भी सीजिंग की कार्रवाई के लिए गए थे। रवींद्र ने ट्रैक्टर के चालक को सीजिंग का नोटिस देकर ट्रैक्टर सीज करने की जानकारी दी तो वह भडक गया और रवींद्र और चालक के बीच कहासुनी हो गई थी। इसी दौरान चालक ने ट्रैक्टर चलाकर रवींद्र को कुचल दिया।

Next Post

सडक़ चौड़ीकरण के प्रभावितों को मुआवजे की जगह मकान सेल करने का मिलेगा लाभ

Thu May 8 , 2025
जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनेगा नि:शुल्क; निगम के साधारण सम्मिलन में 51 की जगह केवल 5 हास्पीटल से टैक्स वसूली का मामला उठा उज्जैन, अग्निपथ। नगरनिगम का साधारण सम्मिलन गुरुवार को निगम मुख्यालय में आयोजित हुआ। पहलगाम के अटैक में मृत आत्माओं को श्रद्धांजलि देने से सम्मिलन की शुरुआत हुई। […]
नगर निगम