उज्जैन, अग्निपथ। नीलगंगा थाना क्षेत्र स्थित इंदौर-नागदा बायपास मार्ग पर हाटकेश्वर कॉलोनी के मोड पर अनियंत्रित कार ने तीन लोगों को टक्कर मार दी। हादसे में दो लोगों को गंभीर चोंट लगी है। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।
पुलिस ने बताया बुधवार रात हाटकेशवर कॉलोनी के मोड पर तेज गति से आई कार ने वहां से पैदल गुजर रहे हाटकेश्वर निवासी हर्षित जैन को टक्कर मारी। इसके बाद मोटर साइकिल सवार रमेश दायमा को भी टक्कर मार दी। कार चालक यहीं नहीं रूका और तेज गति से चलते हुए जयसिंह पुरा निवासी देवेंद्र नामक युवक को भी टक्कर मारी
। दुर्घटना में तीनों युवक घायल हुए और कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद कार चालक वाहन छोडकर फरार हो गया। घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और कार जब्त कर घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा। पुलिस कार चालक की तलाश कर रही है।
पुताई का काम लेने के विवाद में भाइयों के बीच चाकू चले
उज्जैन, अग्निपथ। माधव नगर थाना क्षेत्र स्थित दमदमा में दो भाइयों के बीच पुताई का काम लेने के विवाद में चाकू चल गए। बड़े भाई ने छोटे पर चाकूृ से हमला कर दिया। पुलिस ने बड़े भाई के खिलाफ केस दर्ज कर मामला जांच में लिया है।
पुलिस ने बताया बुधवार देर रात दमदमा में रहने वाले संदीप पिता जयराम मालवीय का विवाद का उसके भाई संजय से पुताई का काम लेने की बात पर विवाद हो गया। दोनों पुताई का काम करते हैं। इसी विवाद के चलते दोनों के बीच हाथापाई हो गई। गाली-गलोज करते हुए बड़े भाई ने घर में रखी छुरी निकालकर छोटे भाई पर हमला कर दिया और भाग निकला। घायल संदीप को परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
नाबालिग से दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार
उज्जैन, अग्निपथ। महिदपुर थाना पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बालिका के परिजनों ने थाने पहुंचकर मंगलवार को दुष्कर्म की शिकायत की थी। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर बुधवार को आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
टीआई नरेंद्र सिंह परिहार ने बताया 16 वर्षीय बालिका के परिजनों ने बुधवार को थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी बेटी से आरोपी समीर पिता सलीम शाह उम्र 21 वर्ष निवासी महिदपुर ने दुष्कर्म किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 64, 64(2), (एम), 351(3), 331 (4) बीएनएस और पॉक्सो एक्ट की धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।