होटलों में नियमों का उल्लंघन, रजिस्टर में एंट्री और आईडी प्रूफ नहीं मिला, संचालकों पर केस दर्ज

देवास, अग्निपथ। पुलिस ने शहर में होटलों और लॉज की नियमित चेकिंग के दौरान कार्रवाई की है। औद्योगिक क्षेत्र के शशिकांत चौरसिया ने अपनी टीम के साथ थाना क्षेत्र के होटलों की जांच की। इस दौरान होटल रींगस (कैलादेवी रोड) और होटल गोल्डन विंग्स (विकासनगर चौराहा) में गंभीर अनियमितताएं पाई गईं।

दोनों होटलों में ठहरने वाले ग्राहकों का कोई रजिस्टर नहीं था, न ही उनकी पहचान संबंधी दस्तावेज रखे गए थे। साथ ही थाना स्तर पर भी ठहरने वालों की कोई सूचना नहीं दी गई थी, जो कि जिला दंडाधिकारी के आदेश क्रमांक-2548 का उल्लंघन है।

आदेश के अनुसार सभी होटल, लॉज और धर्मशालाओं को ठहरने वाले व्यक्तियों की जानकारी रजिस्टर में संधारित करना और थाने में देना अनिवार्य है।

इस लापरवाही के चलते होटल रींगस के संचालक अशोक सोलंकी (54 वर्ष) और होटल गोल्डन विंग्स के संचालक विपिन दायमा (28 वर्ष) के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत प्रकरण दर्ज किए गए हैं। पुलिस ने कहा कि आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है। पुलिस ने शहर के अन्य होटलों, ढाबों, धर्मशालाओं, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और बाजार क्षेत्रों में भी चेकिंग की।

अवैध गतिविधियों पर नजर रखने के साथ-साथ शराब दुकानों के आसपास शराब पीने वालों को भी हटाया गया और उन्हें चेतावनी दी गई।