एमपी,छत्तीसगढ़ और तमिलनाडु के बदमाशों से 29 लाख का सामान जब्त
उज्जैन/बडऩगर, अग्निपथ। उज्जैन की बडऩगर पुलिस ने अंतरराज्यीय चोर गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। आरोपियों के कब्जे से 29 लाख रुपए की चोरी का सामान जब्त किया गया है। गिरोह में मध्यप्रदेश सहित छत्तीसगढ़ और तमिलनाडु के आरोपी शामिल हैं।
बडनग़र से तीन दिन पहले 29 लाख रुपए का लोहे की रॉड से भरा ट्रक चोरी हो गया था। चोरी की बड़ी घटना को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की थी। 7 मई को बडनग़र के रहने वाले राजेश बारोड ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके प्लॉट पर ट्रक खड़ा था जिसमें उनके द्वारा खरीदी गई 18 फीट लंबी लोहे की रॉड रखी थी।
बदमाश रात के समय लोहे की रॉड सहित ट्रक चोरी कर ले गए। जब वे सुबह उठे और प्लॉट पर देखा तो ट्रक चोरी हो गया था। ट्रक और उसमें रखे लोहे की कीमत 29 लाख रुपए थी। चोरी की बड़ी घटना को देखते हुए पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया।
सीसीटीवी फुटेज देखते हुए आरोपियों तक पहुंचे
एडिशनल एसपी मयूर खंडेलवाल ने बताया शिकायत मिलने के बाद केस दर्ज कर पुलिस ने बडनग़र से लेकर भोपाल और होशंगाबाद तक फुटेज चेक किए और भोपाल पुलिस की मदद से आरोपियों को गिरफ्तार किया।
पांच आरोपी गिरफ्तार
थाना बडऩगर पुलिस ने साइबर सेल उज्जैन, भोपाल और होशंगाबाद पुलिस की मदद से चोरों की लोकेशन लेकर अंतरराज्यीय चोर गिरोह के पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनमें मुख्य सरगना अजय पिता धर्माराज पंवार उम्र 25 साल, कुंवर सिंह उर्फ अखिलेश पिता कलम सिंह उम्र 22 रतन सिंह उर्फ बबलू पिता कलमसिंह उम्र 24 , टी श्रीनिवासन पिता थंगराज उम्र 44, नीरज कुमार पिता शेरसिंह कोरचे उम्र 21 को गिरफ्तार किया गया है।
इनका कहना
तीन राज्यों के रहने वाले पांच सदस्य चोरी की इस वारदात में शामिल हैं। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और भी वारदातों के खुलासे हो सकते हैं।
– मयूर खंडेलवाल, एएसपी