सिंहस्थ के पहले 11 सडक़ों के निर्माण की अनुशंसा

नगरीय विकास एवं आवास विभाग के अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में सिंहस्थ की समीक्षा

उज्जैन, अग्निपथ। मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय शुक्ला की अध्यक्षता में सिंहस्थ 2028 के कार्यों के क्रियान्वयन के लिए वीसी से 9 मई को दोपहर 12 बजे कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित की गई।

बैठक में उज्जैन जिले में यूडीए द्वारा बनाई जाने वाली 11 सडक़ों के निर्माण की अनुशंसा की गई। उक्त मार्ग मेला क्षेत्र,सिंहस्थ बायपास को जोड़ेंगे। बैठक में महापौर, अध्यक्ष, आयुक्त, अपर आयुक्त निवास के निर्माण पर चर्चा कर निर्देश दिए गए कि यह निर्माण लोक निर्माण विभाग के मापदंडों अनुसार हो इसका ध्यान रखें।

उज्जैन शहर के लिए ये प्रस्ताव भी

बैठक में छत्रीचौक स्थित रीगल टॉकीज पर पार्किंग, प्लाजा व दुकानों के निर्माण, मेला कार्यालय एवं झोन कार्यालय, उज्जैन रेलवे स्टेशन के दोनों ओर 12 मीटर चौड़ाई के फुट ओवर ब्रिज के निर्माण के प्रस्ताव भी रखे गए।

उज्जैन संभाग के इन कामों पर भी चर्चा

बैठक में मंदसौर जिले के शिवना नदी तट सौंदर्यीकरण, रिंग रोड के उन्नयन, शाजापुर के मक्सी रेलवे स्टेशन पहुंच मार्ग के चौड़ीकरण,देवास जिले के मेंढकी नाले पर स्टॉप डेम एवं इंटेकवेल का निर्माण जिससे इंडस्ट्री का पानी सीधे क्षिप्रा नदी में ना मिले, देवास रेलवे स्टेशन के बाहरी क्षेत्र का विकास एवं होल्डिंग एरिया बनाने पर भी चर्चा की गई। आगर मालवा जिले में मां बगलामुखी मंदिर नलखेड़ा में विकास एवं उन्नयन कार्य, उक्त सभी जिलों में सिंहस्थ 2028 दृष्टिगत फायर स्टेशन का उन्नयन कार्य आदि पर चर्चा कर अनुशंसा की गई।

 इंदौर संभाग के इन कामों पर अनुशंसा

बैठक में इंदौर जिले में विभिन्न विभिन्न जगहों पर एसटीपी निर्माण कार्य पर चर्चा कर सहमति दी गई। साथ ही इंदौर के रेजिडेंसी परिसर में नवीन गेस्ट हाउस निर्माण पर भी चर्चा कि गई। खंडवा जिले में वर्तमान दोनों पुलों के समानांतर दो नवीन पुलों के निर्माण पर भी सहमति दी गई। साथ ही श्री ओंकारेश्वर एवं ममलेश्वर मंदिर एवं परिसर के विकास कार्य,मोरटक्का में यातायात जनसुविधा केंद्र को पीपीपी मॉडल से निर्माण पर भी चर्चा की गई। खरगोन जिले में अहिल्या देवी लोक निर्माण एवं नर्मदा घाट पर रेलिंग निर्माण कार्य कार्यों पर चर्चा कर अनुशंसा की गई।

बैठक में संभागायुक्त संजय गुप्ता, कलेक्टर इंदौर एवं सिंहस्थ मेला अधिकारी आशीष सिंह, उज्जैन कलेक्टर रौशन कुमार सिंह, देवास कलेक्टर, मंदसौर कलेक्टर, आगर मालवा कलेक्टर, शाजापुर कलेक्टर, खंडवा कलेक्टर खरगोन कलेक्टर अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Next Post

485 वीं जयंती पर किया महाराणा प्रताप का पुण्य स्मरण

Fri May 9 , 2025
उज्जैन, अग्निपथ। चामुंडामाता चौराहे पर स्थित महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर 9 मई की दोपहर 485 जयंती के अवसर पर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुण्य स्मरण किया , महाराणा प्रताप का जन्म अंग्रेजी तारीख 9 मई 1540 को कुंभलगढ़, मेवाड़ में उदयसिंह राणा के यहां श्रीमती जयवन्ता से हुआ, उन्होंने […]