485 वीं जयंती पर किया महाराणा प्रताप का पुण्य स्मरण

उज्जैन, अग्निपथ। चामुंडामाता चौराहे पर स्थित महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर 9 मई की दोपहर 485 जयंती के अवसर पर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुण्य स्मरण किया , महाराणा प्रताप का जन्म अंग्रेजी तारीख 9 मई 1540 को कुंभलगढ़, मेवाड़ में उदयसिंह राणा के यहां श्रीमती जयवन्ता से हुआ, उन्होंने मुगलों की दासता स्वीकार नहीं की तथा ताउम्र मुगलों से युद्ध किया, इसीलिए इतिहास में उनका नाम गौरवान्वित है

इस अवसर पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री-अनिलसिंह चंदेल,राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य- ठाकुर हरदयालसिंह एडवोकेट एवं सर्वअनिलसिंह राजपूत,भारत राजपूत,प्रदीपसिंह तोमर,लाखनसिंह असावत, शंकरसिंह चौहान,अनूपसिंह राणा,भारतसिंह राठौड़,प्रहलादसिंह चौहान,लोकेंद्रसिंह गौड़,राजेंद्रसिंह राठौड़,राघवेंद्रसिंह भदोरिया,चंद्रभानसिंह राजपूत, कमलसिंह नरूका,नागेंद्रसिंह जादौन,पवनसिंह जादौन, वीरपालसिंह राजावत, महेशसिंह भदौरिया,राजेंद्रसिंह पंवार,शरदसिंह चौहान, नीरजसिंह चंदेल,नितिनसिंह गौतम,राजेशसिंह दीक्षित,दिलीपसिंह चौहान,कपिलसिंह सोलंकी,राजेंद्रसिंह सोलंकी,धर्मा ठाकुर,जीवनसिंह पंवार,आनंदसिंह सिकरवार,नरेंद्रसिंह चौहान,राजेशसिंह ठाकुर,महेशसिंह चौहान आदि ने महाराणा प्रताप जी का पुण्य स्मरण करते हुए,विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की तथा कहा कि विगत 30 वर्षों से उज्जैन में महाराणा प्रताप जयन्ति तिथी से मनायी जाती है आगामी तिथी 29 मई गुरुवार की शाम 4 बजे से महाराणा प्रताप प्रतिमा से शौर्य यात्रा निकाली जायेगी ।

Next Post

अग्रवाल समाजजनों को परिसर की चॉबी सौंपी

Fri May 9 , 2025
नागदा, अग्निपथ। अग्रवाल समाज की संपत्ति को लेकर वर्ष 2009 से चले आ रहे विवाद का पटाक्षेप गुरुवार की रात्रि में हो गया। समाज के वरिष्ठजनों की उपस्थिति परिसर की चॉबी सौंप दी गई। समाजजनों ने 14 जून का कॉलेज की परीक्षा चलने तक विद्यार्थियों को बैठने की अनुमति दी। […]

Breaking News