5 टोल कर्मचारियों की गुंडागर्दी, महिलाओं से भी मारपीट की

टोल vivad

वीडियो वायरल होने के बाद 5 आरोपी गिरफ्तार

उज्जैन, अग्निपथ। बदनावर नवनिर्मित हाईवे पर टोल नाका शुरू ही हुआ कि यहां एक बड़ा विवाद हो गया। टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने एक कार में सवार यात्रियों के साथ मारपीट कर दी। यात्रियों में महिलाएं भी शामिल थी। कर्मचारियों ने महिलाओं से भी मारपीट की। किसी राहगीर ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और पांच कर्मचारियों को हिरासत में लेकर प्रकरण दर्ज कर लिया।

घटनाक्रम शनिवार का बताया जा रहा है। इंगोरिया थाना क्षेत्र में स्थित टोलनाके से शनिवार को कार में सवार होकर एक परिवार गुजर रहा था। वे टोलनाके पर रूके तो यहां कर्मचारियों से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। गुस्साए कर्मचारी सहित मैनेजर ने वाहन चालक सहित कार में बैठे महिला-पुरूष व बच्चों के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट शुरू कर दी।

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला और बच्चों के साथ टोलकर्मी मारपीट कर रहे हैं। हालांकि इस मामले में वाहन चालक व अन्य लोगों ने किसी प्रकार की शिकायत थाने पर पहुंचकर नहीं की तथा घटना के बाद वहां से चले गए, लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद हंगामा मच गया।

सांसद ने वीडियो देखकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात की

सांसद अनिल फिरोजिया ने भी यह वीडियो देखा और तुरंत वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से चर्चा कर सख्त कार्रवाई की बात की। उन्होंने कहा कि वीडियो में दिख रहा है कि बर्बरता से कर्मचारी महिलाओं से भी मारपीट कर रहे हैं। यह गंभीर अपराध है पुलिस को सख्त कार्रवाई करना चाहिए।

घटना एसपी प्रदीप शर्मा के संज्ञान में आने के बाद उन्होंने तुरंत आरोपियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस ने टोलनाके पर पहुंचकर मैनेजर सहित सात आरोपियों को हिरासत में ले लिया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अन्य आरोपियों को चिन्हित किया जा रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए नेशनल हाईवे अॅथोरिटी को भी पत्र लिखकर अवगत कराया गया एवं टोल संचालक पर कार्रवाई की मांग की गई।

थाने पर उठक-बैठक लगवाई टोल  कर्मचारियों से

पुलिस ने सात आरोपियों को हिरासत में लेकर थाने पर उनसे कान पकडक़र उठक-बैठक लगवाई। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम सुरेंद्र सिंह उर्फ सोनू सिंह राठौड उम्र 35 वर्ष निवासी खरसौदखुर्द, हर्षवद्र्धन पिता हेमचंद सिंह राठौड, निवासी भाटपचलाना, संदीप पिता मोहनलाल चौधरी उम्र 26 साल निवासी भीडावद, रणवीर पिता विश्वनाथ उमठ उम्र 28 साल निवासी राजगढ, विजेंद्र पिता रघुवीर सिंह चंद्रवंशी निवासी तालेन राजगढ पुलिस ने इन सभी के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है। पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

Next Post

जीवाजीगंज क्षेत्र में अवैध सट्टा रैकेट का खुलासा किया, 9 आरोपी गिरफ्तार

Sun May 11 , 2025
संगठित अपराध कर रहे थे उज्जैन, अग्निपथ। पुलिस ने जीवाजीगंज थाना क्षेत्र में अवैध सट्टा रैकेट का खुलासा करते हुए 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को बुधवारिया मोहल्ले में अवैध सट्टा चलाए जाने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी के पास […]