संगठित अपराध कर रहे थे
उज्जैन, अग्निपथ। पुलिस ने जीवाजीगंज थाना क्षेत्र में अवैध सट्टा रैकेट का खुलासा करते हुए 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को बुधवारिया मोहल्ले में अवैध सट्टा चलाए जाने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी के पास से सट्टा पर्चियाँ, नगद राशि और अन्य साक्ष्य जब्त किए।
पुलिस ने बताया आरोपियों ने एक संगठित अवैध सट्टा रैकेट चला रखा था और इसे विभिन्न क्षेत्रों में संचालित कर रहे थे। पुलिस टीम ने आरोपी के ठिकाने पर दबिश दी और वहां से सट्टा लिखने की सामग्री एवं संबंधित साक्ष्य बरामद किए।
इस मामले में आरोपियों के खिलाफ मध्यप्रदेश पब्लिक गेम्बलिंग अधिनियम, 1976 की धारा 4(क) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है
ये हैं आरोपी
- शाहनवाज पिता अजीम खान उम्र 32 साल नि.टंकी चौक
- राजू उर्फ रिजवान पिता निसार हुसैन उम्र 46 साल नि.पिंजरवाडी के सामने
- पुरषोत्तम कार्पेंटर पिता गणपतलाल विश्वकर्मा उम्र 42 साल नि. पीपलीनाका भैरुगढ रोड
- लक्ष्मीनारायण पिता गोवर्धनलाल तंवर उम्र 30 साल निवासी बुधवारिया
- राजेश पिता गोवर्धनलाल तंवर उम्र 46 साल निवासी बुधवारिया
- शहजाद पिता शाहबुद्दीन शाह उम्र 37 साल नि.एकता बेककरी के पास बिलोटीपुरा
- प्रमोद पिता ओमप्रकाश मकवाना उम्र 40 साल नि. बुधवारिया
- कैलाश यादव पिता हल्केसिंह यादव उम्र 54 साल नि.मक्सी रोड फ्रिगंज आई.टी.आई के पास उज्जैन
- शुभम पिता उदय शंकर सिंह उम्र 27 साल नि.कंचनपुरा।