गोंसा के ईंट भट्टे पर व्यक्ति की लाश मिली, हत्या की आशंका

उज्जैन, अग्निपथ।  महाकाल थाना क्षेत्र स्थित ग्राम गोंसा में स्थित ईंट भट्टे पर शनिवार शाम पुलिस ने एक 58 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद किया। उसके शरीर पर गहरे जख्म है। पुलिस और परिजनों को हत्या की आशंका है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।

पुलिस ने बताया शनिवार शाम 4 बजे सूचना मिली कि एक व्यक्ति जख्मी हालत में ईंट भट्टे के पास पड़ा हुआ है। सूचना पर पुलिस पहुंची और उसे अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में डॉक्टर ने परीक्षण कर मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान बद्रीलाल पिता बंशीलाल उम्र 58 साल निवासी वृन्दावनपुरा जीवाजीगंज के रूप में हुई है। वह हलवाई का काम करता था।

मृतक के भाई नारायण ने बताया कि बद्रीलाल काम के सिलसिले में 9 मई को गोंसा गया था। 10 मई की शाम 5 बजे पुलिस ने उन्हें घटना की सूचना दी। घटना स्थल पर पहुंचे तो देखा कि उसके शरीर पर गहरे जख्म थे।

ग्रामीण प्रत्यक्षदर्शियों ने परिजनों को बताया कि बद्री के साथ दो लोग और थे। तीनों ने शुक्रवार शाम को यही बैठकर शराब पी थी। सुबह जब लोग जागे तो बद्री जख्मी बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ था। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा लिया है और मामला जांच में लिया है।

रत्नखेड़ी ब्रिज पर बाइक सवार दंपति डिवाइडर से टकराए, पति की मौत

इंगोरिया थाना क्षेत्र स्थित रत्नखेड़ी ब्रिज पर तेज गति में चल रहे बाइक सवार दंपति डिवाइडर से टकरा गए। हादसे में पति की मौत हो गई जबकि पत्नी घायल है। पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

पुलिस ने बताया नारायण पिता भेरूसिंह कलमोड़ा उम्र 60 वर्ष निवासी इंगोरिया उनकी पत्नी पेपकुवर बाई के साथ जा रहे थे इसी दौरान रत्नखेड़ी ब्रिज पर तेज गति में डिवाइडर से टकरा गए।

ग्रामीणों ने उनके फोन से बेटे ईश्वर सिंह को घटना की सूचना दी। सूचना पर परिजन पहुंचे और उदोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां नारायण की मौत हो गई। पत्नी पेपकुवर बाई की हालत स्थिर है।

Next Post

पुलिस ने 7 जुआरियों को जुआ खेलते हुए जंगल में पकड़ा

Sun May 11 , 2025
आरोपियों के कब्जे से कुल 52 ताश पत्ते व नगदी कुल 27250 रुपये जप्त किये गये उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन की खाचरोद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम बिलवानिया में रहने वाले प्रेमनारायण पाटीदार के खेत पर बनी टापरी के पीछे से 07 जुआरियों को पकडक़र उनके कब्जे से कुल […]