उज्जैन, अग्निपथ। 10 मई को आयोजित पहली सीएमए मेंबर्स इन इंडस्ट्री कॉनक्लेव में उज्जैन के सीएमए अनिरूद्ध गुप्ता को एजुकेशन सेक्टर में उनके 17 वर्षों के अनुभव और हजारों प्रोफेशनल कोर्स करने वाले छात्रों के मार्गदर्शन के लिए सीएमए अचीवर्स अवार्ड (एजुकेशन) से नवाज़ा गया।
इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के वेस्टर्न इंडिया रीजनल काउंसिल ने सीएमए भवन पुणे में आयोजित कार्यक्रम में इंस्टीट्यूट के पूर्व प्रेसिडेंट धनंजय जोशी, पूर्व प्रेसिडेंट अमित आप्टे ने विभिन्न क्षेत्र में श्रेष्ठ प्रदर्शन देने वाले मेंबर्स को अवार्ड्स दिए।
अनिरुद्ध ने मंच से इंस्टीट्यूट को मदर इंस्टीट्यूट कहा और डब्ल्यूआईआरसी एवं पुणे चैप्टर का आभार व्यक्त किया। उन्होंने सभी अतिथियों को अपने सीएमए सफर से परिचय करवाया और बताया उन्होंने कॉस्ट अकाउंटेंट्स इंस्टीट्यूट फाइनल परीक्षा मेरिट सूची से उत्तीर्ण की और जिस इंदौर देवास चैप्टर में वो छात्र रहे।
उसी चैप्टर के चेयरमैन भी रहे और साथ में इंस्टीट्यूट के वेस्टर्न इंडिया रीजनल काउंसिल के अकादमिक टास्क फोर्स कमिटी मेंबर भी रहे। उन्होंने ये सीएमए अचीवर्स अवार्ड (एजुकेशन) उनके पेरेंट्स और स्टूडेंट्स को समर्पित किया और सभी सीएमए विद्यार्थियों के लिए उन्होंने तोहफा देते हुए बताया कि उनके दिए गए वादे के अनुसार उन्होंने प्रोफाउंड मेंटर्स नाम की एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर पर 30 अप्रैल को लॉन्च कर दी है, जिसमें घर बैठकर सभी विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे ज्यूडिशियल परीक्षा, सीए, सीएमए, सीएस, आईएएस, राज्य लोक सेवा आयोग, एसएससी, बैंक आदि की तैयारी भारत के सबसे श्रेष्ठ शिक्षकों के मार्गदर्शन में अब घर बैठे कर पाएंगे। कॉनक्लेव में पूर्व प्रेसिडेंट्स के साथ वाईस काउंसिल मेंबर्स, वाईस चेयरमैन अरिंदम गोस्वामी, कमिटी मेंबर्स एवं भारत भर से पधारे सी एम ए मेंबर्स उपस्थित थे।