पुलिस ने 7 जुआरियों को जुआ खेलते हुए जंगल में पकड़ा

आरोपियों के कब्जे से कुल 52 ताश पत्ते व नगदी कुल 27250 रुपये जप्त किये गये

उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन की खाचरोद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम बिलवानिया में रहने वाले प्रेमनारायण पाटीदार के खेत पर बनी टापरी के पीछे से 07 जुआरियों को पकडक़र उनके कब्जे से कुल 52 ताश पत्ते व नगदी कुल 27250 जुआ राशि जप्त किये है।

सूचना मिलने पर पुलिस ने टीम बनाकर प्रायवेट वाहन से पहुंचकर चारों तरफ से घेराबंदी कर दबिश देकर 07 जुऑरियों को जुआँ खेलते हुये मय ताश व व नगदी रुपये के पकड़ा और 07 आरोपियों के कब्जे से कुल 52 ताश पत्ते व नगदी कुल 27250 रुपये जप्त किये गये है।

ये जुआरी पकड़ाए-प्रेमनारायण पिता भेरुलाल पाटीदार उम्र-35 साल नि. बिलवानिया, कमल पिता शंकरलाल पाटीदार उम्र-35 साल मड़ावडा, रामकरण पिता सत्यनारायण पाटीदार उम्र -35 साल नि. मड़ावदा, संजय पिता प्रेमनारायण पाटीदार नि. मडावदा, कन्हैयालाल पिता शंकरलाल पाटीदार उम्र-50 साल नि. मड़ावदा, मुकेश पिता मांगीलाल पाटीदार उम्र-45 नि. मड़ावड़ा, संजय पिता जगदीश उम्र – 30 साल नि मड़ावरा।

Next Post

सीएमए अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित हुए उज्जैन के सीएमए अनिरूद्ध गुप्ता

Sun May 11 , 2025
उज्जैन, अग्निपथ। 10 मई को आयोजित पहली सीएमए मेंबर्स इन इंडस्ट्री कॉनक्लेव में उज्जैन के सीएमए अनिरूद्ध गुप्ता को एजुकेशन सेक्टर में उनके 17 वर्षों के अनुभव और हजारों प्रोफेशनल कोर्स करने वाले छात्रों के मार्गदर्शन के लिए सीएमए अचीवर्स अवार्ड (एजुकेशन) से नवाज़ा गया। इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ […]