उज्जैन, अग्निपथ। सोमवार तडक़े करीब चार बजे कंचनपुरा गली नंबर 7 के एक घर में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि घर का तमाम सामान खाक हो गया। अंदर सो रहे दो लोगों ने भी भागकर अपनी जान बचाई है। आग वहां रखे बेल्ट, पर्स और चश्मे में लगी इसके बाद पूरे घर में फेल गई, जिससे करीब 5 लाख रुपए से अधिक की नुकसान की बात कही जा रही है।
कंचनपुरा में किराए के मकान में रहने वाले किशन बैरागी ने बताया कि अपने दोस्त सुखलाल के साथ घर में सो रहा था। दो दिन पहले बेचने के लिए लाए पर्स, बेल्ट और चश्मे घर में रखे हुए थे। रात में हम दोनों दोस्त सो रहे थे घर में एक दम आग लगी हम दोनों ने भागकर अपनी जान बचाई , हमारी आवाज सुनकर आसपास के रहवासी आ गए, उन्होंने दमकल की गाड़ी को फोन कर आग की सूचना दी।
रहवासियों ने मोटर चलाकर पाया आग पर काबू
बीजेपी नेता जितेंद्र कुंवाल ने बताया कि दमकल आती उससे पहले रहवासियों ने मोटर से पानी की बौछार कर आग पर काबू पा लिया। आग से घर में रखा 5 लाख रुपए से अधिक का सामान जलकर खाक हो गया। हालांकि आग लगने का वास्तविक कारण अब तक पता नहीं चला है। माना जा रहा है शार्ट सर्किट की वजह से घर में रखे सामान ने आग पकड़ी और फिर पूरे घर में फैल गई।