दिनदहाड़े घर के सामने से बाइक चोरी

सीसीटीवी में लॉक तोड़ते नजर आए दो बदमाश, पहले भी दो बाइक चुरा चुके हैं दोनों चोर

उज्जैन, अग्निपथ। शहर के वल्लभ नगर निवासी इंजीनियर के घर से बाहर से दिनदहाड़े दो बदमाश ने एक बाइक चोरी कर ले गए। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। बदमाशों के हौसले इतने बुलंद है कि दोनों बदमाशों ने इससे पहले 2 और 4 मई को भी बाइक चोरी की घटना को अंजाम दिया था।

माधव नगर थाना क्षेत्र के वल्लभ नगर में रहने वाले इंजीनियर संदीप सोलंकी ने बताया कि मैं रविवार सुबह कार से ऑफिस गया था। इस दौरान करीब एक लाख चालीस हजार रुपए कीमत की मेरी अपाचे बाइक घर के बाहर खड़ी थी। रात करीब आठ बजे घर पहुंचा तो बाइक गायब थी। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज निकाले तो पता चला की दो बदमाश गाड़ी को ले जाते हुए दिखे। दोनों ने दोपहर करीब 2.40 बजे बाइक को चोरी किया। सीसीटीवी में दोनों बदमाश रेकी करते नजर आ रहे हैं।

इस दौरान वे आसपास देखते हुए पहले बाइक का लोक तोड़ते हैं और फिर कुछ ही देर में बाइक को चोरी कर फरार हो जाते हैं। संदीप ने बताया कि दोनों बदमाशों के फोटो सोशल मीडिया पर डालते ही कुछ लोगों ने फोन लगाकर बताया कि इन्हीं दोनों ने 2 और 4 मई को राइडर और शाइन गाड़ी को माधव नगर थाना क्षेत्र से चोरी किया था।

उसके बाद बदमाशों ने एक बार फिर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। बाइक चोरी के मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Next Post

आम-तरबूज की बंपर आवक.. थोक में 35 रु. किलो बिक रहा बादाम

Mon May 12 , 2025
खेरची में 100 रुपये का दो किलो, तरबूज 15 रुपये किलो उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन फल मंडी में आम की बंपर आवक हो रही है। इन दिनों विशेषकर मध्यमवर्गीय परिवार का पसंदीदा आम बादाम काफी सस्ता बिक रहा है। खेरची में यह आम 100 रुपये का दो किलो बिक रहा है। […]