खेरची में 100 रुपये का दो किलो, तरबूज 15 रुपये किलो
उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन फल मंडी में आम की बंपर आवक हो रही है। इन दिनों विशेषकर मध्यमवर्गीय परिवार का पसंदीदा आम बादाम काफी सस्ता बिक रहा है। खेरची में यह आम 100 रुपये का दो किलो बिक रहा है। वही ंदूसरे आम भी काफी सस्ते बिक रहे हैं। तरबूज भी इन दिनों 15 रुपये किलो खेरची में बिक रहा है। हालांकि खरबूज के भाव 20 से 30 रुपये किलो चल रहे हैं।
फल व्यापारियों के अनुसार, दक्षिण भारत के वारंगल, तिरुपति, विजयवाड़ा और निजामाबाद क्षेत्र से आम आ रहे हैं। मंडी में बादाम आम 35-50 रुपए किलो, तोतापुरी 35-40 रुपए किलो और सिंदूरी 45-50 रुपए किलो के थोक भाव से बिक रहा है। आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु, केरला और कर्नाटक में अधिक गर्मी के कारण आम के पेड़ बड़ी संख्या में लगाए जाते हैं। इन राज्यों से देश को आमों की प्रमुख आपूर्ति होती है। दक्षिण के आमों में स्वाद और मिठास अधिक होती है। हैदराबाद, करीमनगर, वारंगल, विजयवाड़ा और तिरुपति की मंडियों में आमों की नीलामी होती है।
जूनागढ़ से केसर आम की आवक
हापुस के बाद पूरे देश में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला केसर आम है या यूं कहें कि स्वाद और मिठास में हापुस की टक्कर का आम होता है। गुजरात के जूनागढ़ से आवक हो रही है। जो 100 से 140 रुपए किलो बिक रहा है। आगामी एक सप्ताह में उत्तर प्रदेश के लखनऊ, महियाबाद के आसपास क्षेत्रों से लंगड़ा, दशहरी, लखनवा, सफेदा, चौसा किस्मों के आमों की आवक शुरू हो जाएगी। साथ अचार के लिए प्रसिद्ध रामकली कैरी की भरपूर आवक भी शुरू हो जाएगी। रामकली कैरी से अचार बनाने के लिए ग्राहक सालभर इंतजार करते हैं।
गर्मी का फल तरबूज भी काफी सस्ता
शरीर में पानी की कमी को पूरा करने वाला फल तरबूज भी इन दिनों काफी सस्ता मिल रहा है। यूं तो प्रतिवर्ष 20 से 25 रुपये किलो मिला करता था। लेकिन इसकी आवक भी मंडी में बंपर होने के कारण यह 15 रुपये किलो मिल रहा है। हालांकि शक्कर बट्टी के नाम से जाना जाने वाला खरबूज इन दिनों 20 से 30 रुपये प्रतिकिलो के भाव से मिल रहा है। इसके भाव में उतार नहीं आया है।